यूपी के इन जिलों में नये फरमान से सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप, ऑफिस के लिये जारी हुआ ये नया निर्देश

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों एक सरकारी फरमान से सरकारी कर्मचारियों में भारी हड़कंप मचा हुआ है। सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस आने-जाने के लिये अब नये निर्देशों का पोलन करना होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सरकारी कर्मचारियों को पहनावे को लेकर नये आदेश (फाइल फोटो)
सरकारी कर्मचारियों को पहनावे को लेकर नये आदेश (फाइल फोटो)


अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में एक सरकारी फरमान के बाद सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। दरअसल, अलीगढ़ के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने मंडल के सभी जिलों के सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस आने-जाने को लेकर एक यना निर्देश जारी किया है। सरकारी कार्यालय में तैनाती कर्मचारियों को जींस और टीशर्ट पहनकर कार्यालय नहीं आने का आदेश दिये गये है, जिसके बाद इन कर्मचारियों की स्थिति को समझा जा सकता है।   

मंडलायुक्त ने सरकारी कार्यालय में जींस और टीशर्ट पहनकर कार्यालय न आने के आदेश के साथ साथ ही उचित हेयर कटिंग करवाकर ही कार्यालय आने को कहा है। इसके अलावा कार्यालय में चप्पल न पहने के भी निर्देश दिये गये हैं। मंडलायुक्त ने अपने आदेश में साफ किया है कि इन आदेशों का पालन न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है।

यह भी पढ़ें | सीएम योगी : पर्यावरण के दृष्किोण से अलीगढ़ महत्‍वपूर्ण जगह है

अलीगढ़ मंडलायुक्त का यह नया फरमान मंडल के एटा, हाथरस, कासगंज जिले में स्थित जिलास्तरीय और मंडलस्तरीय सरकारी कार्यालय में लागू हो गया है। यहां कर्मचारियों और अधिकारियों के जींस–टीशर्ट और चप्पल पहन कर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

मंडलायुक्त ने कहा कि "बेहतर कार्यालय" मुहिम के तहत यह अभियान शुरू किया गया। इसके तहत किसी भी सरकारी कर्मचारी को जींस-टी-शर्ट पहनकर कार्यालय में काम पर रोक लगा दी गई है।इसके साथ ही कार्यालयों में फाइल, कागजात, अलमारी के रखरखाव, साफ-सफाई सहित 26 बिंदुओ की एक शीट तैयार की गई है, जिसके मुताबिक सभी को काम करने को कहा गया है। इसमें शामिल प्रत्येक कार्य के लिए अंक भी निर्धारित हैं।

यह भी पढ़ें | केन्द्र ने जारी की स्मार्ट सिटी की नई सूची, यूपी के तीन शहर भी शामिल

बता दें कि हाल ही उत्तर प्रदेश सचिवालय ने भी अपने कर्मचारियों और अधिकारियों के लिये इस तरह के निर्देश जारी किये थे, जिसमें सभी कर्मचारियों को जींस और टीशर्ट पहनकर कार्यालय न आने के आदेश दिये गये थे। कर्मचारियों को फॉर्मल ड्रेस पहनने को कहा गया।










संबंधित समाचार