Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक, सरकार ने लिए ये बड़े फैसले

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक होते जा रहे हैं। जिसकी वजह कोई ठोस कदम उठाने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें | दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का हो गया कोरोना टेस्ट, शाम को मिलेगी रिपोर्ट

मास्क न पहनने पर लगेगा 2 हजार का जुर्माना
राजधानी में कोरोना वायरस के विकराल होने के बीच केजरीवाल सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अब कठोर कार्रवाई का फैसला किया है। बिना मास्क लगाये पकड़े जाने पर जुर्माना राशि को चार गुना बढ़ाकर दो हजार रुपये कर दिया है। पहले पांच सौ रुपये का जुर्माना था।बता दें कि दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है और बुधवार के आंकड़ों में राजधानी में रिकार्ड 131 मरीजों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें | Lockdown in Delhi: दिल्ली में लॉकडाउन की संभावना को लेकर जानिए क्या कहा सीएम केजरीवाल ने

छठ को लेकर की अपील
इसके साथ ही उन्होंने लोगो से घर में ही छठ मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा की  कि हम चाहते हैं कि लोग धूमधाम से छठ मनाएं, लेकिन सार्वजनिक जगहों पर छठ न मनाएं। कई राज्य सरकारों ने इस पर प्रतिबंध लगाया है। हम भी चाहते हैं कि कोरोना मत फैले, इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि छठ को घर पर ही मनाएं।










संबंधित समाचार