Masks mandatory in Delhi: दिल्ली में मास्क ना लगाना अब पड़ेगा भारी, जुर्माना भर जेब हो जाएगी खाली, बने ये नये नियम

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फिर कठोर कदम उठाया है। अब दिल्ली में मास्क ना लगाने पर लोगों को भारी जुर्माना देना होगा। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली में मास्क न पहनने पर लगेगा जुर्माना (फाइल फोटो)
दिल्ली में मास्क न पहनने पर लगेगा जुर्माना (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में इस बीच दिल्ली वालों के लिए एक बड़ी खबर आई है। कोरोना के बढ़ते मामलों देख सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके अनुसार दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, अगर कोई मास्क नहीं पहनता है तो उसे 500 रुपए का जुर्माना देना होगा। ये फैसला दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी DDMA की बैठक में लिया गया है।

उल्लंघन करने पर देना होगा 500 रुपए जुर्माना 

बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में DDMA की बैठक की गई। जिसमें कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान रखते हुए सार्वजनिक स्थल पर मास्क अनिवार्य कर दिया। यदि कोई व्यक्ति न पहने तो उस पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक, सरकार ने लिए ये बड़े फैसले

इसके अलावा बैठक में स्कूलों के लिए नए सिरे से गाइडलाइन (SOP) जारी करने पर भी बात की गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उत्तर प्रदेश और हरियाणा  सरकार ने कुछ दिनों पहले ही दिल्ली से सटे राज्य के शहरों में मास्क को अनिवार्य कर दिया है। उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बाद DDMA ने दिल्ली में भी मास्क को अनिवार्य कर दिया है। मालूम हो कि देश की राजधानी में मंगलवार को कोरोना के 632 नए मामले सामने आए थे। वहीं 414 कोरोना मरीज ठीक हुए थे।

यह भी पढ़ें | Corona in Delhi: पिज्जा डिलिवरी बॉय के संपर्क में आए 16 लोगों की जांच रिपोर्ट आई सामने










संबंधित समाचार