Uttarakhand: पिंडारी ग्लेशियर में हुए हिमस्खलन में फंसे सभी ट्रेकर सुरक्षित कपकोट पहुंचे, जानिए ताजा स्थिति
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के पिंडारी हिमनद में हुये हिमस्खलन में फंसे 13 विदेशी और एक भारतीय समेत सभी 14 ट्रेकर रविवार को सुरक्षित कपकोट पहुंच गए ।
देहरादून: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के पिंडारी हिमनद में हुये हिमस्खलन में फंसे 13 विदेशी और एक भारतीय समेत सभी 14 ट्रेकर रविवार को सुरक्षित कपकोट पहुंच गए । एक अधिकारी ने इसकी जानकरी दी।
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने यहां बताया कि सूचना मिलने पर शनिवार को बागेश्वर से रवाना हुई उनकी टीम ने अत्यधिक विषम परिस्थितियों एवं भारी बर्फबारी की चुनौतियों को दरकिनार करते हुए ट्रैकरों को सुरक्षित कपकोट तक पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड: चमोली में फिर टूटा ग्लेशियर, BRO कैंप आया चपेट में, बचाये गये 291 लोग, हाई अलर्ट जारी
एसडीआरएफ ने बताया कि सभी ट्रैकरों का स्वास्थ्य ठीक हैं ।
बागेश्वर की जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि तीन अप्रैल को करीब एक माह के ट्रेक पर मिलम हिमनद की ओर निकला यह दल 20 अप्रैल की रात को पिंडारी हिमनद के निकट हुये हिमस्खलन में फंस गया था ।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: चमोली में ग्लेशियर टूटने कई हताहत, 150 लोग लापता, ऋषिकेश-बद्रीनाथ नैशनल हाइवे को बंद, रेसक्यू ऑपरेशन जारी
उन्होंने बताया कि दल में शामिल सभी सदस्य वहां किसी चट्टान की आड़ लेकर सुरक्षित बच गए लेकिन उनका सामान हिमस्खलन में दब गया ।
उन्होंने बताया कि दल के सदस्यों के पास सेटेलाइट फोन था जिसके जरिए उन्होंने जिला प्रशासन तथा उनके ट्रेक को संचालित करने वाली कंपनी से मदद मांगी । हांलांकि, इसी बीच दल ने स्वयं नीचे की ओर आना शुरू कर दिया था और फुरकिया तक पहुंच गए थे ।