अलवर में भगवान जगन्नाथ और जानकी मैया के वरमाला महोत्सव का आयोजन, जानिये कुछ खास बातें
अलवर शहर में रूपवास स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ और जानकी मैया के वरमाला महोत्सव के लिए आज सुबह जानकी मैया की सवारी शुरु हुई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
अलवर: राजस्थान के अलवर शहर में रूपवास स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ और जानकी मैया के वरमाला महोत्सव के लिए आज सुबह जानकी मैया की सवारी शुरु हुई। सुबह बारिश के मौसम के बीच जानकी माता की सवारी सुभाष मंदिर से शुरु हुई जो वरवाला आयोजन स्थल रूपबास पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें |
गोरक्षकों पर सुप्रीम कोर्ट ने अपनाया सख्त रुख, केंद्र सहित 6 राज्यों से मांगा जवाब
इस सवारी में 501 श्रद्धालु महिलाएं कलश लेकर चल रही है। ऊंट, घोड़ी बग्गी, बैंड सहित झांकी मैया पूरा लवाजमा शामिल है। रूपबास जगन्नाथ मंदिर पर गत सात जुलाई से ही मेला शुरू हो गया था और उस दिन सीतारामजी की सवारी निकली थी।
यह भी पढ़ें |
अलवर से भाजपा सांसद महंत चांदनाथ का निधन; पीएम मोदी, योगी और वसुंधरा ने जताया शोक
आज शाम वरवाला महोत्सव होने के बाद सोमवार शाम को जानकी मैया को ब्याहकर मध्य रात भगवान जगन्नाथ पुराना कटला स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे जहां जानकी मैया और भगवान जगन्नाथ का भव्य स्वागत किया जाएगा। (वार्ता)