पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 15 लाख रुपए में सौदा करते दो गिरफ्तार
भिवाड़ी पुलिस मुख्यालय के अधीन मांढण पुलिस थाना एवं जिला स्पेशल टीम भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने वाले गिरोह के विरुद्ध प्रभावी कार्य करते हुए पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को अनुचित तरीके से पास कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो जनों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अलवर: राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी पुलिस मुख्यालय के अधीन मांढण पुलिस थाना एवं जिला स्पेशल टीम भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने वाले गिरोह के विरुद्ध प्रभावी कार्य करते हुए पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को अनुचित तरीके से पास कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान: चाय पीते ही बेहोश होने लगे एक के बाद एक 14 लोग
गिरफ्तार किये गये आरोपी 15 लाख रुपए में पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर का सौदा कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Crime News: बदमाशों ने हथियारों के बल पर बैंक कर्मचारियों को बनाया बंधक, दिन दहाड़े लूटे सत्तर लाख रूपये
पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि कल मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध दीपक उर्फ गौरीशंकर तथा अमित कुमार जो कि अवैध गतिविधियों मे लिप्त है तथा अपने अन्य साथियो के साथ में एक गिरोह बनाकर कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा में अनुचित तरीकों से अभ्यार्थियों को पेपर पास कराने की योजना व कार्य कर रहे है। (वार्ता)