Ambala Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में हरबिलास सिंह हत्याकांड का शूटर ढेर, कई जवान घायल
अपराधियों के खिलाफ अंबाला पुलिस और एसटीएफ की सफाया कार्रवाई जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

अंबाला: बीएसपी नेता हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अंबाला पुलिस और एसटीएफ ने मुठभेड़ में आरोपी सागर को मार गिराया है। फायरिंग में दो से तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुठभेड़ अंबाला के एम. महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज के पास हुई। सागर का शव छावनी के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
जानकारी के अनुसार अंबाला पुलिस और हरियाणा एसटीएफ को बसपा नेता हत्याकांड के मुख्य शूटर सागर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
पुलिस को देखते ही आरोपी शूटर सागर ने उनके ऊपर गोलियां चला दी। जिसके बाद हरियाणा एसटीएफ और अंबाला पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। क्रॉस फायरिंग में सागर की मौत हो गई, तो दूसरी तरफ तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
Police Encounter in Barabanki: जरायम की दुनिया में लिप्त बदमाश की खंगाली क्राइम कुंडली, फिर किया ये काम
गौरतलब है कि बीती 24 जनवरी को अंबाला के नारायणगढ़ में बसपा के प्रदेश सचिव व विधानसभा चुनाव लड़ चुके 41 वर्षीय हरबिलास रज्जूमाजरा की पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात शहर के बीचों बीच आहलुवालिया पार्क के पास हुई थी।
पुलिस के अनुसार, घटना के समय हरबिलास अपने साथियों के साथ पार्क के पास ही इनोवा गाड़ी में बैठे हुए थे। इस दौरान दूसरी कार से आए तीन से चार हमलावरों ने मौका मिलते ही हरबिलास की गाड़ी पर दोनों तरफ से हमला कर दिया।
चश्मदीदों के मुताबिक चार से पांच हमलावर कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने ओवरटेक कर पहले तो बसपा नेता हरबिलास रज्जुमाजरा की कार को रोका और फिर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।
बसपा नेता ने हमलावरों से बचने की कोशिश की, हरबिलास रज्जुमाजरा कार से उतर कर भागने लगे, लेकिन बदमाशों ने उन्हें नीचे गिरा दिया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिससे उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
J&K Terrorist Attack: कठुआ में सेना के कैंप को दहशतगर्दों ने बनाया निशाना, जवानों ने घेरा पूरा इलाका
हत्या की जिम्मेदारी इनामी बदमाश वेंकट गर्ग ने ली थी। वेंकट पर दो लाख रुपये का इनाम है। गर्ग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। उसे यह भी धमकी दी थी कि जो भी उसके खिलाफ जाएगा, उसे यही अंजाम होगा।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: