अंबेडकर नगर: लोकसभा चुनाव में वोटिंग के लिये दिलाई गई शपथ, जानिये अभियान की ये खास बातें
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में लोकसभा चुनाव के लिये मतदाताओं को जागरूक किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अंबेडकर नगर: जनपद के विधानसभा क्षेत्र जलालपुर के नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिये जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मतदान के लिये शपथ भी दिलाई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने की भी अपील की।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विधानसभा क्षेत्र जलालपुर में 2019 में सबसे कम मतदान प्रतिशत था। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने शनिवार को मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ें |
लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू
उन्होंने वहां उपस्थित मतदाताओं से वार्तालाप किया और यह जानने की कोशिश किया कि मतदान प्रतिशत कम होने के कारण क्या हैं और उपस्थित मतदाताओं को शपथ दिलाई गई व उपस्थित बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप योजना के तहत जनपद की समस्त विधानसभाओं में कुल 100 लोएस्ट टर्न आउट वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित किया है। इन मतदान केंद्रों पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में सबसे कम मतदान प्रतिशत था। 100 लोएस्ट टर्न आउट मतदेय स्थलों में कम मतदान प्रतिशत के कारण पता किया जाएगा कि किन कारणों से मतदाताओं द्वारा यहां रुचि नहीं ली जा रही है।
यह भी पढ़ें |
अंबेडकर नगर: ईको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगी दरबन झील, क्षेत्रवासियों को मिलेगा रोजगार
इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त बीडीओ, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार अकबरपुर, सिकंदरपुर को लोएस्ट टर्न आउट मतदेय स्थलों और संबंधित क्षेत्र में जाकर इसका कारण पता करने व जन जागरूकता द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने का कार्य किए जाने का आदेश जारी किया गया है।