America-India Relation: भारत के साथ अमेरिका के रक्षा संबंधों को लेकर पेंटागन से आया ये बड़ा बयान
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के भारत के साथ रक्षा संबंध बेहद महत्वपूर्ण हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
वाशिंगटन: अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के भारत के साथ रक्षा संबंध बेहद महत्वपूर्ण हैं।
यह भी पढ़ें |
जानिये भारत को लेकर अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने क्या कहा
पेंटागन के प्रेस सचिव जनरल पैट राइडर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जब सुरक्षा सहयोग, रक्षा सहयोग की बात आती है तो भारत-अमेरिका के बीच संबंध बेहद अहम हो जाता है। इसलिए हम भारतीय नेतृत्व के साथ जुड़ना जारी रखने की उम्मीद करते हैं।’’
यह भी पढ़ें |
पोम्पिओ: अर्थव्यवस्था के विकास के लिए अमेरीका और भारत साथ कर रहे हैं कड़ी मेहनत
एक सवाल के जवाब में राइडर ने कहा, ‘‘जब हमारे पास घोषणा करने के लिए कुछ होगा तो निश्चित रूप से हम करेंगे, लेकिन हम पहले से ही ‘क्वाड’ (भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के समूह) जैसे तंत्र के माध्यम से जुड़े हैं और कई मोर्चों पर सहयोग में शामिल हैं। इसलिए हम 2023 में ऐसा करना जारी रखने के लिए तत्पर हैं।’’’