डब्ल्यूएचओ बोर्ड में नियुक्ति के लिए अमेरिका के सर्जन का नाम सीनेट को भेजा गया

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपति जो बाइडन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कार्यकारी बोर्ड में अमेरिका के प्रतिनिधि के रूप में काम करने के लिए एक बार फिर भारतीय-अमेरिकी सर्जन जनरल डॉ. विवेक मूर्ति को नामित किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अमेरिका के सर्जन का नाम सीनेट को भेजा गया
अमेरिका के सर्जन का नाम सीनेट को भेजा गया


वाशिंगटन: राष्ट्रपति जो बाइडन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कार्यकारी बोर्ड में अमेरिका के प्रतिनिधि के रूप में काम करने के लिए एक बार फिर भारतीय-अमेरिकी सर्जन जनरल डॉ. विवेक मूर्ति को नामित किया है।

मूर्ति (46) का नाम सीनेट को फिर से भेजा गया है क्योंकि इस पद पर नियुक्ति के लिए उनके नाम की पुष्टि अक्टूबर 2022 से सीनेट में लंबित थी।

अमेरिकी सीनेट ने मार्च 2021 में देश के 21वें सर्जन जनरल के रूप में नियुक्ति के लिए उनके नाम की पुष्टि की थी। उन्होंने उससे पहले तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में 19वें सर्जन जनरल के रूप में भी कार्य किया था।

यह भी पढ़ें | International News: सीनेट में भी चलेगा ट्रंप के खिलाफ महाभियोग

देश के शीर्ष चिकित्सक के रूप में सर्जन जनरल का कार्य आम लोगों के लिए सुसंगत और न्यायसंगत मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान करने की खातिर सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक जानकारी के आधार पर एक स्वस्थ देश की नींव रखने में सहायता करना है।

आठ जनवरी को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में व्हाइट हाउस ने सीनेट को भेजे गए नामांकन में मूर्ति के नाम का उल्लेख किया।

यूएस पब्लिक हेल्थ सर्विस कमीशन्ड कोर के वाइस एडमिरल के रूप में डॉ. मूर्ति 6,000 से अधिक समर्पित लोक स्वास्थ्य अधिकारियों की एकीकृत सेवा का भी नेतृत्व करते हैं, जो सबसे वंचित और कमजोर आबादी की सेवा करते हैं।

यह भी पढ़ें | विश्व में कोरोना से 900,306 लोग संक्रमित, 50 हजार मौतें: डब्ल्यूएचओ

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार व्हाइट हाउस ने कहा कि भारतीय मूल के पहले सर्जन जनरल डॉ. मूर्ति मियामी में पले-बढ़े और हार्वर्ड, येल स्कूल ऑफ मेडिसिन और येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्नातक हैं।

प्रसिद्ध चिकित्सक, अनुसंधान वैज्ञानिक, उद्यमी और लेखक रहे मूर्ति अपनी पत्नी डॉ. एलिस चेन और अपने दो बच्चों के साथ वाशिंगटन में रहते हैं।

मूर्ति का जन्म हडर्सफील्ड, यॉर्कशायर में हुआ था। मूर्ति के माता-पिता भारत में कर्नाटक से हैं।










संबंधित समाचार