VIDEO: यूपी में दबंगों और भूमाफियाओं के अत्याचार से परेशान फौजी अब आंदोलन की राह पर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में दबंगों और भूमाफियाओं का बढता अत्याचार हर आदमी को जहां परेशानी में जालने वाली है वहीं सरकार के लिये भी यह बड़ी चुनौती बनती जै रही है। पढिये, एक फौजी पर दबंगई अत्याचार की यह कहानी..

फौजी नन्हें लाल
फौजी नन्हें लाल


अमेठी: देश की सेवा के लिये बतौर सिपाही सेना में भर्ती होने वाले नन्हे लाल को अब अपने घर-गांव में ही तरह-तरह कि चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है। यही नहीं गांव के दंबगों के अत्याचार से परेशान नन्हे लाल को अब न्याय के लिये दर-दर की ठोकरें खाने पड़ रही है। 

भूमाफियाओं और दबंगों के अत्याचार से जूझ रहे सेना में तैनात सिपाही नन्हे लाल पुत्र रामखेलावन की परेशानी पर अधिकारी और प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है l जब एक फौजी का ही यह हश्र हो तो आम जनता का क्या होगा, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।  

यह भी पढ़ें | अमेठी: दिव्यांगजनों के लिये संचालित की योजनाओं की दी जानकारी, लाभ उठाने की अपील

मामला अमेठी की तहसील तिलोई के गांव हंसवा का है, जहां ओम प्रकाश पुत्र पुरई ने नाले पर दबंगों द्वारा कब्जा कर बांध लगा दिया, जिससे नाले और गांव का पूरा पानी नन्हें लाल के खेत से होकर बहता है l बरसात में बेहिसाब पानी के कारण नन्हें लाल के खेत की फसलें सड़-गल कर नष्ट हो जाती है। वहीं गर्मी में नाला में बांध लगा होने के कारण नन्हें लाल के खेत को पानी नहीं मिलता और फसल सूख जाती है l

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में नन्हे लाल ने बताया कि 3 साल से वह बंद नाले को खुलवाने के लिए तहसीलदार, एसडीएम और डीएम से शिकायत कर चुका है। लेकिन उसे अब तक न्याय नहीं मिल पाया है l फौजी नन्हे लाल ने प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि यदि शीघ्र मामला नहीं सुलझाया गया तो वह परिवार सहित डीएम कार्यालय पर धरने पर तब तक बैठेगा जब तक अवरुद्ध नाला खुल नहीं जाता l

यह भी पढ़ें | अमेठी: अकीदत के साथ अता की गयी ईद की नमाज, गले लगाकर दी मुबारकबाद










संबंधित समाचार