अमोल सेना में जाना चाहता था, पढ़ाई के लिए प्रति माह घर से चार हजार रुपये मांगता था: अभिभावक

डीएन ब्यूरो

संसद के बाहर प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए अमोल के अभिभावकों का कहना है कि उनका बेटा सेना में भर्ती होना चाहता था और आगे पढ़ने के लिए उनसे प्रति माह चार हजार रुपये की मांग करता था, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिवार अमोल को यह धनराशि देने की स्थिति में नहीं था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संसद के बाहर प्रदर्शन
संसद के बाहर प्रदर्शन


छत्रपति संभाजीनगर:  संसद के बाहर प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए अमोल के अभिभावकों का कहना है कि उनका बेटा सेना में भर्ती होना चाहता था और आगे पढ़ने के लिए उनसे प्रति माह चार हजार रुपये की मांग करता था, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिवार अमोल को यह धनराशि देने की स्थिति में नहीं था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक संसद पर 2001 को हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को सुरक्षा में चूक की बड़ी घटना सामने आई। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग- सागर शर्मा और मनोरंजन डी सदन के भीतर कूद गए, उन्होंने नारेबाजी की और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया। इस बीच कुछ सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया।

लगभग उसी वक्त दो अन्य आरोपियों अमोल शिंदे और नीलम देवी- ने संसद परिसर के बाहर ‘केन’ से रंगीन धुआं छोड़ा और ‘‘तानाशाही नहीं चलेगी’’ के नारे लगाए। इन दाेनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

अमोल शिंदे (25) महाराष्ट्र लातूर जिले की चाकुर तहसील के जारी गांव का रहने वाला है। दिल्ली में अमोल को गिरफ्तार किए जाने के बाद लातूर पुलिस की एक टीम जारी गांव पहुंची।

यह भी पढ़ें | Monsoon Session: क्या महंगाई, GST को लेकर सरकार चर्चा से भाग रही है? विपक्षी दलों का बड़ा आरोप, संसद परिसर में प्रदर्शन

अमोल की मां केसरबाई ने बुधवार रात पत्रकारों से बातचीत में कहा,‘‘ वह (अमोल) हमेशा से सेना में भर्ती होना चाहता था। मैं उससे किसी कंपनी में काम करने के लिए कहती थी क्योंकि भर्ती के लिए आयु सीमा थी। हमें संसद की घटना की जानकारी तब मिली जब पुलिस हमारे घर पहुंची। पुलिस ने खेल से जुड़े उसके दस्तावेज़ अपने कब्जे में ले लिए हैं।’’

अमोल की मां ने कहा, ‘‘अमोल हमेशा कहता था कि वह पढ़ाई के लिए लातूर जाना चाहता है। उसने प्रति माह चार हजार रुपये देने को कहा था लेकिन हमने कहा कि यह हमारे लिए संभव नहीं है। हमने पहले ही उसकी स्कूली शिक्षा में काफी खर्च किया है।’’

अमोल के पिता धनराज शिंदे ने कहा,‘‘ अमोल दिहाड़ी पर मजदूरी करता था उसने कई बार सेना में भर्ती होने के प्रयास किए थे और इसके लिए असम, नासिक और कोल्हापुर भी गया था। उसने सोचा होगा कि मैं कब तक दिहाड़ी मजदूरी करूंगा शायद इसलिए ये (संसद की घटना) किया होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर वह बच जाता है (मामले में रिहा हो जाता है) तो गांव वापस आ जाएगा और अगर नहीं आता तो हम सोचेंगे कि हमारा एक बेटा नहीं था।’’

यह भी पढ़ें | जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने प्राथमिकी दर्ज होने को बताया जीत की ओर पहला कदम

पुलिस ने पूर्व में कहा था कि अमोल अनुसूचित जाति समुदाय से है और बीए स्नातक है। पुलिस और सेना में भर्ती के लिए परीक्षाओं की तैयारी के दौरान उसने दिहाड़ी मजदूरी की थी। उन्होंने बताया कि उसके माता-पिता और दो भाई भी दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते हैं।

पुलिस ने बताया कि अमोल के माता-पिता के अनुसार अमोल नौ दिसंबर को यह कहकर घर से गया था कि वह सेना में भर्ती के लिए दिल्ली जा रहा है और चूंकि वह पहले भी गया था इसलिए उसके माता-पिता को इसमें कुछ भी अजीब नहीं लगा।

 










संबंधित समाचार