आईयूएमएल के सांसदों ने ज्ञानवापी मामले को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के सांसदों ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में ज्ञानवापी मामले को लेकर प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के सांसदों ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में ज्ञानवापी मामले को लेकर प्रदर्शन किया।
उन्होंने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष ‘ज्ञानवापी मस्जिद बचाओ’ और ‘पूजा स्थल अधिनियम की रक्षा करो’ लिखीं तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस ने संसद में किया चुनावी बांड के खिलाफ प्रदर्शन
आईयूएमएल के लोकसभा सांसद ई.टी. मोहम्मद बशीर, कानी के. नवास और अब्दुस्समद समदानी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें |
Gyanvapi case: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, व्यासजी तहखाने में जारी रहेगी पूजा
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद उच्च न्यायालय: काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में निर्णय सुरक्षित
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद के एक तहखाने में पूजा किए जाने का पिछले दिनों आदेश दिया था। मस्जिद समिति ने इस आदेश को ऊपरी अदालत में चुनौती दी है और इस पर रोक लगाने की मांग की है।