Sukhbir Singh Badal: स्वर्ण मंदिर के गेट पर सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला
पंजाब के पूर्व सीएम सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार सुबह जानलेवा हमला हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमृतसर: पंजाब के पूर्व सीएम सुखबीर सिंह बादल पर आज बुधवार को स्वर्ण मंदिर के गेट पर जानलेवा हमला हो गया। जिसमें वह बाल बाल बच गए। दरबार साहिब के सामने हमलावर की फायरिंग से स्वर्ण मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर यह जानलेवा हमला तब हुआ, जब वह स्वर्ण मंदिर के बाहर दरबान बनकर धार्मिक सजा के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे।
ड्यूटी देने की मिली थी सजा
सुखबीर सिंह बादल को डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख राम रहीम को माफी और बेअदबी के मामले में सजा सुनाते हुए कहा था कि सुखबीर सिंह बादल को चोट के चलते श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) के घंटाघर के बाहर ड्यूटी करनी है।
यह भी पढ़ें |
UP By Poll: मैनपुरी की करहल सीट पर जानिए क्या है ताजा हालत
ये ड्यूटी वह व्हीलचेयर पर बैठ कर देंगे। जिस समय हमला हुआ उस दौरान वह इसी सजा को पूरा करने के क्रम में थे।
सुखबीर बादल पर हमला करने वाला बुजुर्ग बताया जा रहा है। हमलवार को पिछले कल भी सुखबीर बादल के आसपास देखा गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़ कर अपने साथ ले गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि पंजाब में 2007 से 2017 तक शिरोमणि अकाली दल सरकार की ओर से की गई गलतियों’ के कारण बादल और अन्य नेताओं के लिए 'तनखैया' (धार्मिक दंड) की घोषणा करते हुए अकाल तख्त के सिख धर्मगुरु ने सोमवार को वरिष्ठ अकाली नेताओं को सेवादार के रूप में सेवा करने, स्वर्ण मंदिर में बर्तन धोने और जूते साफ करने का निर्देश दिया था।
यह भी पढ़ें |
Punjab: भारत-पाक सीमा पर बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद
आदेश की घोषणा से पहले सुखबीर बादल ने अपनी गलतियों को स्वीकार किया जिसमें पंजाब में शिअद के शासन के दौरान 2007 के ईशनिंदा मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को माफ करना भी शामिल था।