Andhra Pradesh News :तेज हवाओं के कारण गोदावरी नदी में दो लोगों की डूबकर मौत
पूर्वी गोदावरी जिले में तेज हवाओं के कारण गोदावरी नदी पर नौका के असंतुलित होकर एक तरफ झुक जाने से उसमें सवार दो व्यक्तियों की डूबकर मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आंध्र प्रदेश: पूर्वी गोदावरी जिले में तेज हवाओं के कारण गोदावरी नदी पर नौका के असंतुलित होकर एक तरफ झुक जाने से उसमें सवार दो व्यक्तियों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, राजमुंदरी सेंट्रल के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के. रमेश बाबू ने बताया कि दुर्घटना सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुई और मृतकों के शव मंगलवार देर रात करीब एक बजे बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें |
Andhra Pradesh: हाईकोर्ट में तीन अधिवक्ताओं को बनाया गया जज, जानिये पूरा अपडेट
डीएसपी ने बताया कि हैवलॉक ब्रिज पिलर संख्या आठ के पास तेज हवाओं के कारण नाव असंतुलित होकर एक तरफ झुक गई। उन्होंने बताया कि तेज हवाओं के कारण नाव में सवार सभी लोग एक तरफ को आ गए, जिससे नाव असंतुलित होकर एक ओर झुक गई।
विशाल गोदावरी नदी के मध्य में स्थित होने के कारण इस द्वीप में बहुत से लोग ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं। पुलिस के अनुसार, नौका को मात्र मछली पकड़ने की अनुमति है और उसमें लोगों की सवारी करवाने की अनुमति नहीं है। इसलिए पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें |
आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम Pawan Kalyan को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस