आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम Pawan Kalyan को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को सोमवार शाम उनके आवास पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पवन कल्याण
पवन कल्याण


अमरावती: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को सोमवार शाम उनके आवास पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ के मुताबिक, पवन कल्याण को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने उन्हें गाली दी तथा जान से मारने की धमकी दी। 

यह भी पढ़ें | Tirupati Temple Stampede: तिरुपति बालाजी मंदिर में कैसे मची भगदड़? सामने आई बड़ी वजह

इस मामले की जानकारी आंध्र पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर आंध्र पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फोन करने वाले की तलाश शुरू कर दी है।

जनसेना पार्टी ने शेयर की पोस्ट

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: पुराने आलू को केमिकल से नया बनाने का घातक खेल, फूड विभाग की सख्त कार्रवाई

इसे लेकर जनसेना पार्टी की तरफ से एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया कि उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के कार्यालय कर्मचारियों को अगंतकुडी से धमकी भरे फोन आए। एक शख्स ने चेतावनी दी कि डिप्टी सीएम को मार दिया जाएगा।

इसी क्रम में उसने आपत्तिजनक भाषा में चेतावनी भरे संदेश भेजे। पेशी स्टाफ ने धमकी भरे कॉल और संदेशों को उपमुख्यमंत्री के ध्यान में लाया। पेशी अधिकारियों ने धमकी भरे कॉल और संदेशों के बारे में पुलिस के सीनियर अधिकारियों को सूचित किया। 










संबंधित समाचार