Bharat Ratna Lal Krishna Advani: लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने किया ऐलान

डीएन संवाददाता

देश के विकास में विशेष योगदान के लिये लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लालकृष्ण आडवाणी के साथ पीएम मोदी
लालकृष्ण आडवाणी के साथ पीएम मोदी


नई दिल्ली: देश के विकास में विशेष योगदान के लिये लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार सुबह आडवाणी के साथ अपनी तस्वीरें अपनी दो तस्वीरें साझा करते हुए सोशल मीडिया पर यह घोषणा की।

पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने भारत रत्न के लिये लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी।

यह भी पढ़ें | Lal krishna Advani: तस्वीरों में देखिये लालकृष्ण आडवाणी का सियासी सफर, मिलेगा भारत रत्न

बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उपप्रधानमंत्री रहे।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच पर एक्स पर लिखा “मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है।“

यह भी पढ़ें | Lal Krishna Advani: भारत रत्न पाने वाले 50वीं शख्सियत बने लालकृष्ण आडवाणी, जानिए अब तक किन महापुरुषों को मिला ये सम्मान?

पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरें

पीएम मोदी ने आगे लिखा “उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।“

आडवाणी को ठीक ऐसे समय में भारत देने का ऐलान किया गया है जब हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर में प्रभु रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। देश में कार सेवकों की रथ यात्रा समेत राम मंदिर आंदोलन में आडवाणी का खास योगदान रहा है।










संबंधित समाचार