एक और हादसा, इंडियन कोस्ट गार्ड का हेलिकॉप्टर ध्रुव क्रैश, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) से रविवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद तटरक्षक बल के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उड़ान भरने के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त
उड़ान भरने के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त


कोच्चि: कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) से रविवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद तटरक्षक बल के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया।

सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि हेलीपैड से उड़ान भरते की हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें | कोच्चि में ग्लाइडर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो नौसैन्य कर्मियों की मौत

सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार एक व्यक्ति के हाथ की हड्डी टूट गई है।

‘तटरक्षक एन्क्लेव’ सीआईएएल परिसर में स्थित है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

यह भी पढ़ें | मरादु फ्लैट गिराने की तैयारी पूरी, खाली कराए गए अपार्टमेंट










संबंधित समाचार