Cochin International Airport: कोचीन हवाईअड्डे पर मचा हड़कंप, महिला यात्री ने दी बम की सूचना, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ‘चेक-इन’ में वक्त लगने से नाराज एक महिला यात्री ने मंगलवार को बैग में बम रखे होने की झूठी सूचना दी जिसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा
कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा


कोच्चि:  कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ‘चेक-इन’ में वक्त लगने से नाराज एक महिला यात्री ने मंगलवार को बैग में बम रखे होने की झूठी सूचना दी जिसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि इससे मुंबई जाने वाली उड़ान में करीब एक घंटे की देरी हुई जिसमें महिला को सफर करना था।

यह भी पढ़ें | ‘चेक-इन’ में देरी से नाराज महिला के इस दावे से हवाई अड्डे पर मचा हड़कंप, जानकर आप भी होंगे हैरान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि वह अपने परिवार के एक सदस्य के साथ सफर कर रही आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कर रही है। सूत्रों ने बताया कि यह घटना कोच्चि-मुंबई उड़ान के लिए ‘चेक-इन’ प्रक्रिया के दौरान घटी। मुंबई जाने वाले विमान को सुबह करीब छह बजे उड़ान भरनी थी।

यह भी पढ़ें | रात्रि गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों पर हमला करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि ‘चेक-इन’ में काफी वक्त लगने से नाराज महिला ने कहा कि उसके बैग में बम है जिससे सामान की जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गयी और इसके कारण विमान के उड़ान भरने में करीब एक घंटे की देरी हुई। महिला को नेदुम्बसेरी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वह महिला का बयान दर्ज कर रहे हैं तथा उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर रहे हैं जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।










संबंधित समाचार