दिल्ली में अमृतपाल सिंह का एक और सहयोगी गिरफ्तार
अलगाववादी संगठन ‘वारिस दे पंजाब’ के प्रमुख एवं अलगाववादी अमृतपाल सिंह के एक और कथित सहयोगी को राष्ट्रीय राजधानी में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: अलगाववादी संगठन ‘वारिस दे पंजाब’ के प्रमुख एवं अलगाववादी अमृतपाल सिंह के एक और कथित सहयोगी को राष्ट्रीय राजधानी में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ मंगलवार को तिलक विहार से बीमा एजेंट अमित सिंह को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें |
Punjab ELection: कैप्टन अमरिंदर का बड़ा खुलासा- सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए पाक से आया फोन, इमरान खान ने की थी सिफारिश
अमृतपाल पंजाब पुलिस द्वारा उसके कई सहयोगियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद से फरार है। पंजाब सरकार ने अमृतसर के पास अजनाला पुलिस थाने पर हुए हमले के बाद अमृतपाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस का कहना है कि अमृतपाल का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं। उसके खिलाफ एक लुकआउट नोटिस और गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Punjab: बीजेपी में शामिल हुए सुनील जाखड़, कुछ दिन पहले छोड़ी थी कांग्रेस