Political News: आतिशी ने दिल्ली की BJP सरकार पर साधा निशाना, जानिये क्या कहा अब

डीएन ब्यूरो

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर अपने वादे पूरे न करने का आरोप लगाया है। आतिशी ने इसे महिलाओं के साथ धोखा बताया और बीजेपी से जवाब मांगा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

आतिशी, पूर्व सीएम दिल्ली (फाइल फोटो)
आतिशी, पूर्व सीएम दिल्ली (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा है। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं से कई वादे किए थे, जिनका कोई हिसाब किताब नहीं है। आतिशी का आरोप है कि भाजपा ने महिलाओं से जो वादे किए थे, वे सिर्फ प्रचार का हिस्सा थे और उनके पूरे होने की कोई संभावना नहीं दिखती। 

आतिशी ने बीजेपी पे साधा निशाना
डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार, आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं से कई वादे किए थे और दिल्ली की महिलाओं ने उन पर विश्वास किया। 

वे प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा करके बीजेपी को दिल्ली में सत्ता सौंपने के लिए तैयार हुईं। लेकिन अब जो स्थिति सामने आई है, वह बेहद निराशाजनक है।

यह भी पढ़ें | "दिल्ली चुनाव में माहौल टाइट है"...Karol Bagh में BJP vs AAP...देखिये करोलबाग विधानसभा में चलेगी झाडू या खिलेगा कमल

आतिशी ने खासकर दिल्ली की महिलाओं के लिए किए गए दो बड़े वादों का जिक्र किया। पहला वादा 2500 रुपये की पहली किस्त का था।
बीजेपी ने चुनावी प्रचार में दावा किया था कि 8 मार्च तक दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये की पहली किस्त मिल जाएगी, लेकिन अब तक इस योजना का रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ है। 

आतिशी ने इसे झूठा वादा करार देते हुए कहा कि मोदी जी की गारंटी महज एक जुमला बनकर रह गई। उनका मानना है कि इससे यह साबित हो गया है कि भाजपा के वादे चुनावी झूठ से ज्यादा कुछ नहीं थे। उनका कहना है कि शायद अब से कोई भी व्यक्ति मोदी जी की चुनावी गारंटी पर विश्वास नहीं करेगा।

दूसरा वादा जो बीजेपी ने दिल्ली की महिलाओं से किया था, वह होली और दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने का था। 

आतिशी ने इस पर भी सवाल उठाया और कहा कि बीजेपी ने वादा किया था कि हर महिला को होली और दिवाली के अवसर पर एक सिलेंडर मुफ्त मिलेगा, लेकिन अब होली में सिर्फ तीन दिन बाकी हैं और दिल्ली की महिलाएं इंतजार कर रही हैं कि उनका सिलेंडर कब आएगा।

यह भी पढ़ें | Delhi Assembly Election: दिल्ली में इस बार किसकी सरकार? सुनिये लक्ष्मी नगर की जनता की बेबाक राय

बीजेपी योजनाओं को बताया दिखावा
आतिशी ने बीजेपी की इन योजनाओं को एक राजनीतिक दिखावा बताया और कहा कि दिल्ली की महिलाएं भाजपा के झूठे वादों को लेकर काफी निराश हो चुकी हैं। 

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनावी समय में महिलाओं के बीच सहानुभूति पाने के लिए ये वादे किए थे, लेकिन अब जब समय आया है, तो इन वादों को पूरा करने में पूरी तरह से असफल रही है।

सत्ताधारी पार्टी से मांगा जवाब
आतिशी ने बीजेपी सरकार से यह सवाल किया कि आखिर वे महिलाओं के प्रति अपने वादों को पूरा क्यों नहीं कर पा रहे हैं और क्या यही उनकी वास्तविकता है? उनका मानना है कि बीजेपी ने सिर्फ दिल्ली की महिलाओं के साथ धोखा किया है और अब उन्हें इन वादों को निभाने की कोई चिंता नहीं है।










संबंधित समाचार