"दिल्ली चुनाव में माहौल टाइट है"...Karol Bagh में BJP vs AAP...देखिये करोलबाग विधानसभा में चलेगी झाडू या खिलेगा कमल

डीएन ब्यूरो

सेंट्रल दिल्ली की करोलबाग विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का पिछले तीन विधानसभा चुनाव में दबदबा रहा हैं, लेकिन भाजपा ने पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम को मैदान में उतारकर मुकाबला दिलचस्प कर दिया हैं। "दिल्ली चुनाव में माहौल टाइट है" कार्यक्रम में देखिये करोलबाग सीट की पूरी सियासी पड़ताल



नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के करोलबाग की पहचान कपड़ों और ज्वैलरी मार्केट से ज्यादा है। अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित इस सीट पर आप का 11 साल से कब्जा है। आंकड़ों के हिसाब से भाजपा और आप तीन-तीन बार यहां से जीत हासिल कर चुकी हैं, लेकिन जब तक भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से आमने-सामने का था, तब चार में से तीन बार सुरेंद्र पाल रातावाल कमल खिलाने में कामयाब रहे। इसको तोड़ने के लिए भाजपा ने इस बार बड़ा दांव खेलते हुए अपने राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम को मैदान में उतार दिया है।

आप विधायक विशेष रवि के लिए जीत और भाजपा की हार की हैट्रिक इस बार चौकड़ी में बदलेगी या नई शुरुआत होगी कांग्रेस की लेकिन अब तक के हुए चुनाव के नतीजे बताते हैं कि यहां आप और भाजपा के आमने-सामने सामने के जंग में बाजी झाड़ू के हाथ लगी है। चुनाव दर चुनाव वोट प्रतिशत के मुताबिक कांग्रेस का मतदाता झाड़ू उठा चुका है, लेकिन भाजपा ने पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम को मैदान में उतारकर मुकाबला दिलचस्प कर दिया है।

"दिल्ली चुनाव में माहौल टाइट है" कार्यक्रम में देखिए करोलबाग सीट की पूरी सियासी पड़ताल। 

यह भी पढ़ें | Delhi Election 2025: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की संशोधित List, देखें किसे कहां से मिला टिकट

करोल बाग का गफ्फार मार्केट, नाईवाला मार्केट और मशहूर कपड़ों का बाज़ार सीट की अहमियत को और ज्यादा बढ़ा देते हैं क्योंकि इस सीट पर क्षेत्रीय वोटर के साथ-साथ व्यापारी वोटर सीट की सियासी लड़ाई को चुनौतीपूर्ण बनाता है।

अपनी इस सियासी पड़ताल में हमने सबसे पहले सीट के महत्वपूर्ण व्यापारी वोटर से बात की। व्यापारियों ने हमें बताया कि मार्केट में ट्रैफिक जाम के साथ-साथ गंदगी एक बड़ी समस्या है। हर रोज देश के कोने-कोने से लोग यहां स्पेयर पार्ट की सबसे बड़ी मार्केट में आते हैं, लेकिन लोगों को यहां पहुंचने में ही कठिनाइयाँ झेलनी पड़ती हैं। व्यापारियों ने ये भी कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण के कारण जाम की समस्या बढ़ती जा रही है।

पिछले तीन बार से करोलबाग सीट पर आप का दबदबा कायम करने वाले विधायक विशेष रवि पूरे दम-खम के साथ पंजाब के कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, दिल्ली के मेयर महेश खींची और करोलबाग की निगम पार्षद उर्मिला महेंद्र गौतम के साथ रैगरपुरा की गलियों में कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार करते दिखाई दिए। डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में करोलबाग की मूलभूत समस्या पानी, गंदगी और ट्रैफिक के लिए हमने कई काम किए हैं और जनता इस बार भी हमें मौका देगी। 

यह भी पढ़ें | Delhi Assembly Election: दिल्ली में इस बार किसकी सरकार? सुनिये लक्ष्मी नगर की जनता की बेबाक राय

करोलबाग की सीट पर बीजेपी ने कमल खिलाने की जिम्मेदारी पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम से डाइनामाइट न्यूज़ ने खास बातचीत में कहा कि ये चुनाव पार्टी नहीं बल्कि जनता लड़ रही है। उन्होंने कहा कि करोलबाग में समस्याओं का अंबार है, चाहे रिहायशी इलाके हों या मार्केट, जाम और गंदगी ने लोगों का आना-जाना जाना दुभर कर दिया है।

करोलबाग का सियासी मुकाबला और जनता का फैसला दोनों ही देखना दिलचस्प होगा। आप के विशेष रवि जीत का सिलसिला कायम रखते हैं या बीजेपी इस बार दुष्यंत गौतम के साथ कमल खिला पाती है या नहीं।










संबंधित समाचार