फतेहपुर: सेंधमारी कर बैंक में पहुंचे चोर, गैस कटर से काटी आलामरी, जानिये क्या हुआ फिर
फतेहपुर जनपद में बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यूपी ग्रामीण बैंक में बीती रात अज्ञात चोर सेंधमारी करके बैंक के अंद घुस गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यूपी ग्रामीण बैंक, बड़ौदा शकूराबाद शाखा में बीती रात अज्ञात चोरों ने बैंक में चोरी का प्रयास किया।लेकिन सतर्कता के चलते उनका यह प्रयास विफल रहा।
घटना शनिवार की देर रात लगभग 1 बजे की है, जब चोरों ने बैंक की पिछली दीवार काटकर सेंध लगाने की कोशिश की। इसके बाद मुख्य शटर के दो ताले गैस कटर से काटकर अंदर घुसे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चोरों ने बैंक के अंदर दाखिल होते ही अपनी पहचान छुपाने के लिए सायरन के तार काट दिए और अंदर रखे लोन के कागजों की अलमारी को गैस कटर से खोलने का असफल प्रयास किया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: जहानाबाद में अवैध शराब माफिया का आतंक, लोगों में भय और आक्रोश
इस बीच, पड़ोसी ने बैंक में संदिग्ध गतिविधियों की आवाज सुनकर सतर्कता दिखाई और तत्काल 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही बकेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक के अंदर जांच शुरू की।
बैंक मैनेजर शुभम अवस्थी ने बताया कि चोर ताले काटकर अंदर तो घुसे लेकिन कुछ भी चोरी करने में असफल रहे। घटना के बाद बैंक स्टाफ, जिसमें कैशियर विक्रांत सचान और चपरासी चंद्रभान भी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: फतेपहुर में हिट एंड रन का डरावना मामला, जानिये पूरी घटना
थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चोरों को जल्द पकड़ने के लिए जांच जारी है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।