अयोध्या: DRC के ब्रिगेडियर के PA की संदिग्ध हालत में मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी के अयोध्या में सोमवार को कैंटोमेंट स्थित आवास में ब्रिगेडियर के पीए का फांसी के फंदे से लटकता शव बरामद हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कैंटोमेंट स्थित आवास में शव बरामद
कैंटोमेंट स्थित आवास में शव बरामद


अयोध्या: डोगरा रेजीमेंटल सेंटर (Dogra Regimental Center) के सूबेदार (Subedar) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Dead) का मामला सामने आया है। सोमवार सुबह उनका सरकारी आवास (Government Residence) में फांसी (Hanging ) के फंदे से लटका शव बरामद हुआ। मौके पर पहुंचीं कैंट कोतवाली पुलिस (Police) घटना की जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला थाना कैंट क्षेत्र (Police Station Cantt. area) का है। 

कैंटोमेंट स्थित आवास में सूबेदार का शव बरामद

सीबीआई छापा के बाद से तनाव  में थे मृतक विनीश
मृतक की पहचान विनीश के रुप में हुई है। जो डोगरा रेजीमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर कुंवर रंजीव सिंह के पीए थे। सूबेदार विनीश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। करीब 25 दिन पहले कैंटोनमेंट में सीबीआई ने छापा डाला था। बताया जाता है कि सीबीआई छापा के बाद से ही सूबेदार विनीश तनाव में थे।

यह भी पढ़ें | दीपोत्सव: इस साल खास अंदाज में रोशन होगी रामनगरी, बनेगा ये अनोखा रिकॉर्ड

पुलिस सूबेदार के आत्महत्या की आशंका जता रही है। कई दिनों से वे अवसाद में चल रहे थे। सूबेदार विनीश केरल के रहने वाले थे।

पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि मृतक वर्तमान में डोगरा रेजिमेंट के ब्रिगेडियर के पीए थे। हाल में ही सीबीआई ने छापा डाला था। कई पहलुओं पर भी पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। साथ ही हत्या या आत्महत्या के एंगल पर भी जांच की जा रही है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली थी।

यह भी पढ़ें | अयोध्या फैसले से पहले गृह मंत्रालय ने राज्यों को सतर्क रहने को कहा

मृतक की पत्नी का कहना है कि विनीत बहुत दिनों से डिप्रेशन में था। फोरेंसिक टीम मौके से सबूत इकठ्ठा कर रही है।

अगर आप युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो देखें ये वेबसाइट www.yuvadynamite.com










संबंधित समाचार