राम मंदिर केस: सुनवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, CJI ने कहा मध्‍यस्‍थता से नहीं बनी बात

डीएन ब्यूरो

राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कल मध्‍यस्‍थता कमेटी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट पर सुनवाई की। सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट की ओर से कहा गया कि मध्‍यस्‍थता कमेटी के माध्‍यम से कोई नतीजा नहीं निकल सका है। सुनवाई के सभी मुख्‍य बिंदुओं को जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्‍यूज़ की पूरी खबर..

श्रीराम जन्‍मभूमि (फाइल फोटो)
श्रीराम जन्‍मभूमि (फाइल फोटो)


नई दिल्‍ली: राम मंदिर मामले में आज मध्‍यस्‍थता कमेटी की रिपोर्ट सहित तमाम बिंदुओं पर सुनवाई हुई। जिसमें यह तय किया गया कि आगामी 6 अगस्‍त से मामले की रोजाना सुनवाई होगी।

मध्‍यस्‍थता की कोशिश से कोई सकारात्‍मक नतीजा न निकलने पर शुक्रवार को मामले की सुनवाई में आगे की रूपरेखा तय कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब राम मंदिर मामले की तब तक रोजाना सुनवाई चलेगी। 

यह फैसला चीफ जस्‍ट‍िस रंजन गोगोई की अध्‍यक्षता वाली संवैधानिक पीट ने किया। इस बेंच में जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एसए नजीर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | SC ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ अर्जी पर तत्काल सुनवाई से किया इंकार

सप्‍ताह में तीन दिन होगी सुनवाई

सुनवाई कोर्ट ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए मामले में गठित कमेटी को भंग कर दिया है। साथ ही कहा कि 6 अगस्‍त से सप्‍ताह में तीन मंगलवार , बुधवार और गुरुवार को सुनवाई होगी। 










संबंधित समाचार