Big Breaking: आजम खान के विधायक बेटे Abdullah Azam Khan को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
रामपुर: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान को जौहर यूनिवर्सिटी से रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन पर आऱोप है कि ये जौहर यूनिवर्सिटी में चल रही पुलिसिया जांच में बाधा पहुंचा रहे थे। पुलिस इनको अपने साथ जीप में बैठाकर ले गयी है। इनको कहां लेकर पुलिस गयी है फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।
SP Rampur: We have detained Abdullah Azam Khan (son of SP leader Azam Khan) for causing obstruction during search operation at Mohammad Ali Jauhar University. (file pic) pic.twitter.com/OXLhDXUGJn
यह भी पढ़ें | Azam Khan: जानिये क्यों आजम खान और उनके परिवार को ईडी ने फिर भेजा समन, कब और कहां होगी पूछताछ?
— ANI UP (@ANINewsUP) July 31, 2019
गिरफ्तारी को लेकर अभी तक पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आय़ा है लेकिन गिरफ्तारी के पीछे यह भी कहा जा रहा है कि पासपोर्ट में गलत जानकारी देने के मामले में अब्दुल्ला आजम हिरासत को हिरासत में लिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस किताब चोरी से संबंधित एक मामले में जौहर विश्वविद्यालय में जांच कर रही थी इसी दौरान ये गिरफ्तारी की गयी है।
यह भी पढ़ें |
जौहर युनिवर्सिटी कार्रवाई: Azam Khan को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, 10 अगस्त तक रुका ध्वस्तीकरण
कल दोपहर में भी पुलिस ने सपा सांसद आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहम्मद जौहर अली विश्वविद्यालय पर छापा मारा था। खबर है कि पुलिस विश्वविद्यालय में जमीन की पैमाइश करने गई थी। इस दौरान पुलिस ने विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में जाकर भी जांच पड़ताल की थी। लाइब्रेरी में रामपुर के मदरसा आलिया से गायब हुई किताबों को लेकर छानबीन की गई। छापे के दौरान पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को परिसर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गयी। पुलिस को मदरसा आलिया की ओर से कई किताबों और पांडुलिपियों की चोरी की शिकायत मिली थी। इसी शिकायत के आधार पर मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी की जांच की गई। इस सिलसिले में कल पांच कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया था। परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कल के बाद आज फिर विश्वविद्यालय परिसर में जबरदस्त छापेमारी और जांच पड़ताल की गयी। आजम खान पर पहले से ही अजीमनगर थाने में जमीन हड़पने को लेकर 27 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी औऱ छापे से पूरे इलाके का माहौल गंभीर बना हुआ है।
पासपोर्ट मामले में ये है आरोप
अब्दुल्ला आजम खान रामपुर जिले के स्वार-टांडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इनके खिलाफ भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराया है। विधायक के खिलाफ 420, 467, 468, 471 भादवि और सेक्शन 12 पासपोर्ट एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज है। शिकायत में कहा गया है कि अब्दुल्ला आजम के शैक्षिक प्रमाण पत्र और पासपोर्ट विभाग को दी गई जानकारी अलग-अलग हैं। शिकायत के अनुसार, 10 जनवरी 2018 को पासपोर्ट संख्या जेड-4307442 जारी हुआ है। इसमें अब्दुल्ला की जन्म तारीख 30 सितंबर 1990 बताई गई है जबकि शैक्षिक प्रमाण पत्रों में 1 जनवरी 1993 है।