बालासोर ट्रेन हादसा: भुवनेश्वर नगर निगम मंगलवार को 28 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार करेगा

डीएन ब्यूरो

ओडिशा के बालासोर जिले में तीन ट्रेन के टकराने की दुर्घटना के चार माह बाद भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने 28 अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया रविवार को शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस हादसे में 297 लोगों की मौत हुई थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बालासोर ट्रेन हादसा
बालासोर ट्रेन हादसा


भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर जिले में तीन ट्रेन के टकराने की दुर्घटना के चार माह बाद भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने 28 अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया रविवार को शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस हादसे में 297 लोगों की मौत हुई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बीएमसी मेयर सुलोचना दास ने यहां संवाददाताओं से कहा, “ट्रेन हादसे में मारे गए जिन लोगों के शवों की पहचान नहीं हो सकी, उनका वैज्ञानिक तरीके से निपटारा करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की गई है। शवों को सीबीआई अधिकारियों की मौजूदगी में निगम को सौंपा जाएगा और हम मंगलवार को दाह संस्कार करने की योजना बना रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें | Hyderabad: दक्षिण-मध्य रेलवे मिला को ‘बालासोर जैसे ट्रेन हादसे’ की चेतावनी देने वाला पत्र, जानिए पूरा अपडेट

सूत्रों ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा खुर्दा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शवों का वैज्ञानिक तरीके से निपटारा किए जाने का अनुरोध किया गया था। इसके बाद ही बीएमसी ने प्रक्रिया शुरू की।

इस साल जून में हुई दुर्घटना के बाद से शवों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर में रखा गया था।

यह भी पढ़ें | पंचतत्व में विलीन हुए डॉ. अखिलेश दास, बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

बालासोर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास दो जून को तीन ट्रेनों की टक्कर होने से कम से कम 297 लोगों की जान चली गई थी और 1,200 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

 










संबंधित समाचार