पंचतत्व में विलीन हुए डॉ. अखिलेश दास, बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से दी विदाई
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश दास का हार्ट अटैक से बुधवार को निधन हो गया और देर शाम लखनऊ के बैकुंठ धाम घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
लखनऊ: कांग्रेस के कद्दावर नेता अखिलेश दास का बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया और देर शाम उनका पूरे विधि विधान के साथ लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में गोमती तट पर स्थित बैकुंठ धाम घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर लाखों की संख्या में लोगों ने नम आंखों से अखिलेश दास को अंतिम विदाई दी।
अखिलेश दास के निधन की खबर से लखनऊ में शोक की लहर दौड़ गई थी। उनके घर के बाहर सुबह से ही लोगों का हुजूम लगा हुआ था और अतिंम संस्कार के दौरान भी लखनऊ की आधी सड़के जाम हो गयी थी।
डॉ. अखिलेश दास भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष थे। वह केंद्रीय मंत्री भी रहे थे। अखिलेश दास बाबू बनारसी दास के बेटे थे और बनारसी दास उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री थे। बता दें की अखिलेश दास का जन्म 31 मार्च 1961 को लखनऊ में हुआ था।
यह भी पढ़ें |
Subrata Roy: सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा लखनऊ, जानिये उनके सफर के बारे में