Ballia: मामी के प्यार में पागल भांजा जान देने के लिए पेड़ पर चढ़ा, जानिए क्या हुआ आगे
बलिया के सुखपुरा थाना के मिढ्ढा में एक युवक मामी के प्यार में जान देने के लिए पेड़ पर चढ़ गया, जिसके बाद क्षेत्र में भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: आपने शोले फिल्म में देखा होगा कि कैसे बसंती के प्यार में वीरू पानी की टंकी पर चढ़ जाता है और किस तरह गांव वालों के समझाने पर नीचे उतरता है। ऐसी ही एक घटना यूपी के बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव में शनिवार को देखने को मिली, जहां एक युवक सगी मामी के प्यार में पागल होकर जान देने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। यह देख वहा सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
पुलिस के समझाने पर पेड़ से उतरा युवक
गांव के लोग व परिजनों ने पुलिस को सुचना दे घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ ही अग्नि समन की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गयी। थानाध्यक्ष सुखपुरा योगेंद्र प्रसाद सिंह, चौकी इंचार्ज अखिलेश सिंह आदि के घंटो समझाने के बाद वह किसी तरह रोते हुए पेड़ से नीचे उतरा, तब जाकर पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें |
बलियाः तहसील बांसडीह पहुंचे जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, दिये ये निर्देश
मरने की धमकी देने लगा युवक
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सुखपुरा थाना के मिढ्ढा में शनिवार को मिड्ढा निवासी अजय राजभर अपनी सगी मामी के प्यार में इस कदर पागल हो गया कि वह विवाह न होने की स्थिति में फांसी लगाने लगा। किसी तरह परिजनों के समझाने पर वह माना। फिर शनिवार की सुबह आईटीआई स्कूल के पीछे बाबा बॉसपाली के पास विशाल बरगद के पेड़ की सबसे ऊंची डाल पर चढ़ गया और विवाह न होने की स्थिति में कूदकर मरने की धमकी देने लगा।
ये नजारा देख वहां लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। अजय राजभर जब परिजनों व ग्रामीणों के समझाने पर नहीं माना तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें |
बलियाः सरकारी जमीन पर कब्जा, दलित परिवार को धमकी... जनपद में दबंगों के हौसले बुलंद
चर्चा का विषय बनी घटना
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और उसे नीचे उतरने के लिए काफी मान मनौवल करने लगी। हालांकि, युवक अपनी मामी से विवाह करने सिवाय कोई बात सुनने को तैयार नहीं था। पुलिस के घंटो प्रयास के बाद वह किसी तरह रोते हुए नीचे उतरा। पेड़ से उतरने के बाद पुलिस उसे अपने साथ सुखपुरा थाने पर लेकर चली गयी। क्षेत्र में इस समय इस घटना की चर्चा जोरो पर हैं।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/