UP Board Paper Leak Case: यूपी पुलिस बैकफुट पर, पेपर लीक मामले में बलिया के तीनों पत्रकारों को जमानत, हटी संगीन धाराएं भी
यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में राज्य की पुलिस बैकफुट पर आ गई है। बलिया के तीनों पत्रकारों को सोमवार को कोर्ट से जमानत मिल गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं परीक्षा का अंग्रेजी पेपर लीक होने के मामले में राज्य की पुलिस बैकफुट पर आ गई है। बलिया के तीनों पत्रकारों को सोमवार को कोर्ट से जमानत मिल गई है। गिरफ्तार पत्रकारों के खिलाफ लगाई गई संगीन धराएं भी हटा दी गई हैं। अदालत के इस फैसले के साथ ही तीनों पत्रकारों की रिहाई का रास्ता भी साफ हो गया है।
यह भी पढ़ें |
बलिया: वांछित अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, जानें अभियुक्त के मकान पर हुई क्या कार्रवाई
बलिया के जिला जज की अदालत ने तीनों पत्रकारों को जमानत दी। कोर्ट के आदेश पर तीनों पत्रकारों के खिलाफ मुकदमे में लगाई गई आईपीसी की संगीन धाराएं भी हटा दी हैं।
यह भी पढ़ें |
बलिया में पत्रकार पर हमला; दो आरोपी गिरफ्तार
पेपर लीक मामले में गिरफ्तार वरिष्ठ पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता की रिहाई की मांग को लेकर बीते कई दिनों से आंदोलन चल रहा था। प्रकरण में दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता की जमानत पहले ही स्वीकृत हो गई थी, जबकि सोमवार को अजीत ओझा की जमानत स्वीकार हुई। जमानत के बाद की कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं, जिसके बाद सभी पत्रकारों की रिहाई हो जयेगी।