बलिया: बारात में शामिल होने जा रहे तीन युवक हुए सड़क हादसे का शिकार, दो की मौत

डीएन ब्यूरो

बलिया में रविवार की देर रात रसड़ा-फेफना मार्ग पर पहाड़पुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


बलिया: रविवार की देर रात रसड़ा-फेफना मार्ग पर पहाड़पुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया। जहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 

यह भी पढ़ें | देवरिया में नहीं थम रहे सड़क हादसे, चार लोगों की दर्दनाक मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के काछीकला गांव निवासी अरविंद साहनी 30 वर्ष, दिनेश साहनी 28 वर्षीय व पवन चौहान 26 वर्षीय एक ही बाइक पर सवार होकर गड़वार थाना क्षेत्र के नरांव गांव में बारात में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के पास पहुँचे की सामने से आ रहे अज्ञात वाहन और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दूसरा गम्भीर

सूचना मिलते ही संवरा चौकी इंचार्ज गणेश पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। जहाँ डाक्टर ने दिनेश व अरविंद को मृत घोषित कर दिया। जबकि पवन चौहान का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।










संबंधित समाचार