बलरामपुर: भूगोल विषय के छात्रों के लिए कैरियर काउंसलिंग आयोजित, ये दिया संदेश
शुक्रवार को एमएलके महाविद्यालय के भूगोल विभाग में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

बलरामपुर: जिले के एमएलेक महाविद्यालय के भूगोल विभाग में कैरियर काउंसलिंग आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों को नेट जेआरएफ एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय के निर्देशन में आयोजित कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में भूगोल विभाग के बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ें |
Balrampur News: होली के चलते बलरामपुर में पुलिस अलर्ट, सुरक्षा को लेकर किए गए तगड़े इंतजाम
करियर काउंसलिंग सेल के संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर (रसायन शास्त्र) विभाग के डॉ बसंत कुमार ने जेआरएफ, नेट, पीजीटी, टीजीटी, एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के पूर्व तैयारी हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
प्रोफेसर रेखा विश्वकर्मा ने भूगोल की प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु पाठ्यपुस्तकों एवं वेबसाइट के बारे में जानकारी दी, टनडॉ अजहरुद्दीन ने नेट जेआरएफ एवं अन्य प्रतियोगी हेतु भूगोल के महत्व पर प्रकाश डाला एवं डॉ अनुज सिंह ने यूपीपीसीएस एवं यूपीएससी की तैयारी कैसे करें एवं विगत वर्षों में भूगोल विभाग में उत्तीर्ण छात्र छात्रों के बारे में जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर की पायल गुप्ता को मिली ये कामयाबी, महाविद्यालय में उत्सव
डॉ विनीत कुमार ने केंद्रीय विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय एवं अन्य नौकरियों में भूगोल विषय के महत्व को बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ धर्मवीर सिंह ने किया ।