शीलम पर शादी का दबाव, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश

DN Bureau

प्रेम प्रसंग में साथ रहे, जीने मारने की कसमें खाई और जब शादी की बात की आई तो जीजा के साथ मिलकर प्रेमिका की कर दी हत्या। जानिए कैसे हुआ इस ब्लाइंड मडर का खुलासा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

पुलिस की हिरासत में अभियुक्त व बरामद समान
पुलिस की हिरासत में अभियुक्त व बरामद समान


बलरामपुर:  जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र में मिले अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ढाई साल से चल रहे प्रेम प्रसंग में उस समय मोड़ आ गया जब मृतका अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाने लगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 26 फरवरी को जैतापुर गांव निवासी राजाराम ने गौरा चौराहा थाने को सूचना दी कि महुवा गांव के पास नहर के किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।शुरुआती जांच में महिला के शरीर पर कार के टायर के निशान मिले थे, जिससे इसे सड़क हादसा माना जा रहा था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई, जिससे पुलिस ने जांच तेज कर दी। महिला की पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती भरा काम था, क्योंकि जिले में किसी महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं थी। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने मृतका की पहचान *शीलम* के रूप में की।

मुखबिर की सूचना से खुला राज

यह भी पढ़ें | Balrampur News: पड़ोसी ने हत्या के इरादे से 2 साल के बच्चे का किया अपहरण, जानें शातिर के घर तक कैसे पहुंची पुलिस

एसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि हत्या के आरोपी वैगनआर कार से शिवघाट की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने शिवाजी घाट के पास कार को घेरकर रोक लिया और उसमें बैठे सुनील कुमार ठाकरे, राम गोपाल और जवाहर को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि सुनील और शीलम के बीच प्रेम संबंध थे और वे बस्ती जिले में किराए के मकान में साथ रहते थे। लेकिन सुनील पहले से शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी था। जब शीलम ने उस पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो सुनील ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।

सुनियोजित तरीके से की गई हत्या

हत्या की साजिश के तहत सुनील, रामगोपाल और जवाहर ने पहले शीलम को होटल में खाना खिलाया और फिर देर रात वैगनआर कार में घुमाने ले गए। मौका मिलते ही पीछे की सीट पर बैठे रामगोपाल ने बेल्ट से शीलम का गला घोंट दिया। जब वह बेहोश हो गई तो तीनों ने उसके दुपट्टे से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद अपराधियों ने शव को सड़क पर लिटा दिया और दुर्घटना का रूप देने के लिए कार को उसके ऊपर से चला दिया। शीलम का मोबाइल दिल्ली जाने वाली ट्रेन में रख दिया ताकि यह लगे कि वह दिल्ली गई है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बेल्ट, दुपट्टा और अन्य सामान बरामद कर लिया है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने उच्च अधिकारियों से टीम को बड़ा पुरस्कार देने की भी सिफारिश की है।

यह भी पढ़ें | Balrampur Rape: सिद्धार्थनगर जिले की रहने वाली युवती से बलात्कार, आरोप ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

 










संबंधित समाचार