बलरामपुर: कानून व्यवस्था सुधारने के लिए थानों में बड़ा फेरबदल, एसपी ने 10 पुलिस अधिकारियों के किए तबादले
एसपी विकास कुमार के निर्देश में कई थाने के प्रभारियों की कुर्सी इधर से उधर हुई। वहीं नगर कोतवाल को बैठाया लाइन में, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

बलरामपुर: जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिसमे कई थानाध्यक्षों और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस तबादले की कार्रवाई को लेकर यह माना जा रहा है कि जिले की पुलिसिंग व्यवस्था में नयापन लाने और अपराध नियंत्रण को लेकर यह एक सख्त कदम है।
इस तबादला अभियान में कुल 10 निरीक्षक और उप निरीक्षक प्रभावित हुए हैं। कई थानाध्यक्षों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं तो कुछ अधिकारियों को पुलिस लाइन भेजा गया है।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: रिश्वतखोरों की खैर नहीं... अब सादे कपड़ों में घूमेगी एंटी करप्शन टीम
इन अधिकारियों के किए तबादले
• कोतवाली नगर प्रभारी शैलेश सिंह और थाना रेहरा बाजार के अतिरिक्त प्रभारी अशोक सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है।
• थाना रेहरा बाजार के वर्तमान प्रभारी ओम प्रकाश सिंह चौहान को डायल 112 की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
• कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह को रेहरा बाजार थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।
• एसओजी प्रभारी सुधीर कुमार सिंह को नगर कोतवाली की कमान दी गई है।
• लालिया थाना प्रभारी बृजानंद सिंह को कोतवाली देहात भेजा गया है।
• डायल 112 के प्रभारी अनिल सिंह को गौरा थाना की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि गौरा थाने के उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार वर्मा को ललिया थाना भेजा गया है।
• श्रीदत्तगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार दीक्षित को एसओजी टीम का प्रभारी बनाया गया है।
• सर्विलांस सेल के प्रभारी कर्मवीर सिंह को श्रीदत्तगंज का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Balrampur News: पड़ोसी ने हत्या के इरादे से 2 साल के बच्चे का किया अपहरण, जानें शातिर के घर तक कैसे पहुंची पुलिस
एसपी विकास कुमार ने इस मौके पर कहा कि “जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार लाने के उद्देश्य से यह बदलाव किया गया है। इससे थानों में कामकाज की गति तेज होगी और जनता को बेहतर पुलिस सेवा मिल सकेगी।”