Barabanki Crime: दुकान के गल्ले से नाबालिग ने चुराई नोटों की गड्डी, CCTV में हुई कैद हुई घटना
बाराबंकी में एक दुकान के गल्ले से एक नाबालिग बालक पैसे लेकर फरार हो गया। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

बाराबंकी: जिले में किराना स्टोर की दुकान पर सामान लेने पहुंचे बालक ने दुकान के गल्ले से रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद चोरी का शक होने पर दुकानदार ने सीसीटीवी खंगाला तो सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
Barabanki Crime: कलयुगी बेटे ने ही रच डाली पिता की हत्या की साजिश, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत परीवा चौराहे पर स्थित किराना की दुकान पर गुरुवार करीब 12:00 बजे एक 16 वर्षीय बालक कुछ सामान लेने के लिए पहुंचा और दुकानदार से सामान लाने की बात कही। सामान लेने के लिए दुकानदार अंदर गया तभी बालक ने मौका देखकर दुकान के गले में रखी रुपयों की गड्डी को काउंटर पर चढ़कर निकाल लिया और अपनी जेब में रखकर सहजता भाव से दुकानदार से बातचीत करने के बाद रफूचक्कर हो गया।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी में सर्राफा व्यापारी से लूट का खुलासा, जानिये कैसे गिरफ्तार हुए दो आरोपी
कुछ देर बाद जब दुकानदार को चोरी होने की जानकारी हुई तो सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। जिस पर उक्त बालक के द्वारा रुपयों की चोरी करने का मामला उजागर हुआ। वहीं चोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल दुकानदार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपी बच्चों की तलाश कर रहा है।