Barabanki Crime: कलयुगी बेटे ने ही रच डाली पिता की हत्या की साजिश, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
एक बेटे ने अपने रिश्तों की परवाह किये बिना ही अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए कि क्या है पूरा मामला

बाराबंकी: जनपद में एक बेटे ने रिश्तों को तार-तार करते हुए अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी। बेटे ने अपने पिता पर चाकू के कई वार किये जिससे उनकी मौत हो गई। अब पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ये मामला देवा थाना क्षेत्र का है जहां 63 वर्षीय अब्दुल अजीज बकरी चराने गए थे। वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। खोजबीन में उनका शव खारजा नहर पटरी के पास खेत में मिला। शव के सीने पर चाकू के कई निशान थे।
आरोपी बेटा हुआ गिरफ्तार
यह भी पढ़ें |
Barabanki Crime: दुकान के गल्ले से नाबालिग ने चुराई नोटों की गड्डी, CCTV में हुई कैद हुई घटना
बताया जा रहा है कि बेटे ने प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया है। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर स्वाट, सर्विलांस और थाना देवा की टीम ने जांच की। जांच में मृतक का बेटा अब्दुल हसन उर्फ अबुल मुख्य संदिग्ध निकला। जिसके बाद पुलिस ने उसे इब्राहिमपुर कला मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने किया खुलासा
पूरे मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि दोपहर में जब अब्दुल अजीज बकरी चरा रहे थे, तब बेटा चाकू लेकर वहां पहुंचा। दोनों में विवाद हुआ। आरोपी ने पहले पिता की गर्दन पर वार किया। फिर गिरने पर सीने में कई बार चाकू घोंप दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी में सर्राफा व्यापारी से लूट का खुलासा, जानिये कैसे गिरफ्तार हुए दो आरोपी
वहीं पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी का गांव की एक महिला से प्रेम प्रसंग था। पिता इस रिश्ते का विरोध करते थे। इससे नाराज होकर अब्दुल हसन ने पिता की हत्या की योजना बना ली। फिलहाल पुत्र द्वारा पिता आपकी हत्या को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।