Encounter in Barabanki: बाराबंकी पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, हत्या में तीन सगे भाई गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

बाराबंकी पुलिस ने एक एनकाउंटर के बाद श्रीकांत दीक्षित हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बाराबंकी: यूपी की बाराबंकी में पुलिस ने हत्या के एक मामले में तीन सगे भाइयों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने डेढ़ लाख रुपए के कर्ज के लिए श्रीकांत दीक्षित की हत्या की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हैदरगढ़ थाना पुलिस ने रविवार देर रात चेकिंग के दौरान एक वैगन आर कार को रोकने की कोशिश की। कार सवार पुलिया से टकरा गए। तीनों आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी।

गिरफ्तार किये गये आरोपी राकेश कुमार, पूर्णमासी और राहुल तीनों सगे भाई हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और वैगन आर कार बरामद की है। साथ ही मोटरसाइकिल और हत्या में इस्तेमाल किया गया बांका व हथौड़ा भी मिला है।

यह भी पढ़ें | बाराबंकी में सर्राफा व्यापारी से लूट का खुलासा, जानिये कैसे गिरफ्तार हुए दो आरोपी

जनपद में 27 फरवरी को राकेश की वेल्डिंग दुकान पर श्रीकांत दीक्षित पैसे मांगने गए थे। आरोपियों ने उन्हें दुकान के अंदर बुलाकर बांका और हथौड़े से हमला किया। रात में मृतक की बाइक को बहुता गांव के पास कुएं में फेंका। शव को वैगन आर कार से रायबरेली के बछरावां में शारदा सहायक नहर में फेंक दिया।

इस मामले में श्रीकांत के बेटे ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 2 मार्च को उनका शव रायबरेली की नहर से बरामद हुआ।

जांच में पता चला कि आरोपियों ने करीब डेढ़ साल पहले श्रीकांत से 1.50 लाख रुपये उधार लिए थे। पैसे मांगने पर बहाने बनाते थे। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें | Crime in Barabanki: बाराबंकी में दिल दहलाने वाली वारदात, जानिये पूरी खौफनाक घटना

अब हैदरगढ़ पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार