IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

डीएन ब्यूरो

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टी20 इंटरनेशनल, वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। लेकिन किसी भी फॉर्मेट की टीम में इस दिग्गज खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा


नई दिल्ली: बीसीसीआई ने सोमवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्‍ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। लेकिन सबसे खास बात ये है कि तीनों में से किसी भी फॉर्मेट की टीम में खिलाड़ी रोहित शर्मा का नाम नहीं है।

बता दें कि आईपीएल 13 के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित चोटिल हो गये थे जिसकी वजह से वे पिछले दो मैच नहीं खेले हैं। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को उप कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा के अलावा खिलाड़ी इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार को भी तीनों में से किसी टीम में जगह नहीं मिली है।

वहीं रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम में शामिल न करने पर बीसीसीआई ने कहा कि फिलहाल रोहित शर्मा चोटिल हैं। इस कारण वे टीम में नहीं चुने गए हैं। अगर वो जल्दी से ठीक हो जाते हैं तो  ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के बीच में टीम का उन्हें हिस्‍सा बनाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें | पहले वनडे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत समेत इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका










संबंधित समाचार