पहले वनडे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत समेत इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

डीएन ब्यूरो

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच को खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के लिए बीसीसीआई ने 12 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़ें किन खिलाड़ियों को जगह मिली है और किन खिलाड़ियों को नहीं....

टीम इंडिया(फाइल फोटो)
टीम इंडिया(फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 21 अक्टूबर से पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू होनी है। इस सीरीज का पहला वनडे मैच रविवार यानी 21 अक्टूबर को गुहावटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।  डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़ें किन खिलाड़ियों को जगह मिली है और किन खिलाड़ियों को नहीं....

 

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

टीम इंडिया में विराट कोहली की बतौर कप्तान वापसी हो रही है क्योंकि उन्होंने एशिया कप में ब्रेक लिया था। इसके अलावा ऋषभ पंत को वन-डे में डेब्यू करने का मौका मिलेगा। टीम में महेंद्र सिंह धोनी प्रमुख विकेटकीपर की भूमिका में खेलेंगे जबकि पंत को बातौर बल्लेबाज मौका दिया जा सकता है। 

 

यह भी पढ़ें | महिला क्रिकेटरों संग बोर्ड के दोहरे व्यवहार से नाराज कोहली, समानता के लिये लिखा खत

भारतीय टीम इस प्रकार है

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाटी रायडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, खलील अहमद।










संबंधित समाचार