सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही शुरू करने पहले CJI रमना ने जताया ASG रूपिंदर के निधन पर दुख, कही ये खास बात

डीएन ब्यूरो

भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने ASG रूपिंदर सिंह सूरी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने उनके लिए कुछ खास बातें में कही है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

CJI रमना ने जताया ASG रूपिंदर के निधन पर दुख      Before starting the proceedings of the Supreme Court, CJI Ramana expressed grief over the death of ASG Rupinder
CJI रमना ने जताया ASG रूपिंदर के निधन पर दुख Before starting the proceedings of the Supreme Court, CJI Ramana expressed grief over the death of ASG Rupinder


नई दिल्ली: भारत के चीफ जस्टिस यानी CJI नुथलापति वेंकट रमना ने सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल रूपिंदर सिंह सूरी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। इस दौरान उन्होंने उनके लिए कुछ खास बाते कही हैं।

सुप्रीम कोर्ट में आज कार्यवाही की शुरुआत में CJI रमना ने वरिष्ठ अधिवक्ता रूपिंदर सिंह सूरी के निधन को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है। इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट  के सभी न्यायाधीशों की ओर से रूपिंदर सूरी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें | जस्टिस रंजन गोगोई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश

उन्होंने कहा कि मैं और मेरे भाई-बहन न्यायाधीश रूपिंदर सूरी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हमें बहुत खेद है। इसके अलावा CJI रमना ने यह भी कहा कि उचित समय पर एक पूर्ण-न्यायालय संदर्भ आयोजित किया जाएगा।


 

यह भी पढ़ें | राम मंदिर केस: मध्‍यस्‍थता पैनल ने Supreme Court को सौंपी सीलबंद रिपोर्ट, 10 अगस्‍त को दिल्‍ली में जुटेंगे साधु










संबंधित समाचार