राम मंदिर केस: मध्यस्थता पैनल ने Supreme Court को सौंपी सीलबंद रिपोर्ट, 10 अगस्त को दिल्ली में जुटेंगे साधु
आज राम मंदिर मामले में गठित मध्यस्थता पैनल सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में अपनी फाइनल रिपोर्ट सौंप दी है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच 2 अगस्त को राम मंदिर मामले की सुनवाई करेगी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में चल रहे राम मंदिर के मुद्दे (Ram Mandir Case) में गठित मध्यस्थता पैनल (Mediation panel) आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में दी जाएगी। जिसके बाद 2 अगस्त से एक बेंच मामले की सुनवाई करेगी। वहीं राम मंदिर निर्माण के लिए संत समाज नए सिरे से मोर्चा 10 अगस्त से खोलेगा।
राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई को मध्यस्थता कमेटी को हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच सहमति बनाने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया था। इस दौरान दोनों पक्षों को बातचीत के माध्यम से कोई सर्वमान्य हल निकालने का प्रयास करना था। जिसकी मियाद आज पूरी हो गई है। इसीलिए मध्यस्थता कमेटी ने आज अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
Ayodhya land case: The three member mediation panel has submitted its report in a sealed cover to the Supreme Court pic.twitter.com/Ij62lI9Jgl
यह भी पढ़ें | अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, 23 अगस्त को अगली सुनवाई
— ANI (@ANI) August 1, 2019
सुप्रीम कोर्ट ने पैनल की रिपोर्ट को देख लिया है लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। साथ ही 2 अगस्त को होने वाली सुनवाई में रोजाना सुनवाई आदि मसलों पर विचार किया जा सकता है साथ ही मुद्दे और सुनवाई की रूपरेखा क्या होगी यह भी तय किया जा सकता है।
यह बेंच कर रही है सुनवाई
यह भी पढ़ें |
जेल में बंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से तत्काल राहत नहीं, SC ने ED से मांगा जवाब, 29 अप्रैल को अगली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता और जस्टिस एसए बोबड़े, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण व जस्टिस एसए नजीर की सदस्यता वाली संवैधानिक बेंच कर रही है।
दिल्ली में लगेगा साधु संतों का जमावड़ा
10 अगस्त को राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में देशभर के संतों का जमावड़ा लगेगा। इस दौरान साधु संत राम मंदिर विवाद की सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई के लिए पंचायत नहीं निर्णय चाहिए का नारा देंगे।
गौरतलब है कि पहले त्वरित सुनवाई पर टालमटोल हुआ था जिसके बाद मध्यस्थता कमेटी बनाकर सुनवाई को टाल दिया गया था।