भीलवाड़ा: दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर फूटा बसपा का गुस्सा, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

डीएन संवाददाता

राजस्थान के भीलवाड़ा में दलितों पर लगातार हो रहे आत्यातचारों को लेकर बसपा के नेताओं ने विरोध जताया है। बसपा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

प्रदर्शन करते बसपा के नेता
प्रदर्शन करते बसपा के नेता


भीलवाड़ा: दलित आदिवासी व पिछडे समाज पर लगातार हो रहे अन्याय अत्याचार के विरोध में आज बसपा जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बेरवा,( राणा) के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता कलेक्टर परिसर में उपस्थित होकर अपना विरोध जताया। बसपा के नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। 

यह भी पढ़ें | Rajasthan: भीलवाड़ा में विवेक धाकड़ सुसाइड केस में नया मोड़, कलेक्ट्रेट पर उमड़ी भीड़, जानिये ये बड़ा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सलूंबर के अडवास गांव में शिक्षक शंकर लाल की हत्या के विरोध में ज्ञापन के द्वारा कहां गया कि अभी भी दलितों पर अन्याय अत्याचार की घटनाओं में कोई भी कमी नहीं आ रही है लगातार अन्याय अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही है। जुर्म करने वालों को कानून का कोई खौफ नहीं है। इसके विरोध में बहुजन समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें | राजस्थान: भीलवाड़ा में बवाल, प्रदर्शन कर रहे सब्जी उत्पादक किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज

 ज्ञापन में अनुरोध किया गया कि दलितों व कमजोर वर्ग के लोगों पर हो रहे अत्याचार के मामलों पर प्रभावी कार्यवाही कराई जाए तथा सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए। 










संबंधित समाचार