फतेहपुर: नहर में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो, बाल-बाल बचे
यूपी के फतेहपुर में सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र बारातियों से भरी बोलेरो नहर में जा गिरी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले में रविवार सुबह सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के रजाबाद चौराहे के पास बारातियों से भरी बोलेरो नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और सभी बाराती सुरक्षित बच गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बोलेरो में सवार बारातियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र का है। पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही का खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार तौरा गांव से बारात थरियांव थाना क्षेत्र के मलायें गांव जा रही थी। सुबह बारात लौटते समय बोलेरो रजाबाद चौराहे के पास नहर में गिर गई। जिसका कारण नहर पुलिया पर डिवाइडर या किसी प्रतीक चिह्न की कमी को बताया जा रहा है जिसके कारण बोलेरो का चालक संतुलन खो बैठा और वाहन सीधे नहर में जा गिरा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और बोलेरो में सवार बारातियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: होमवर्क न करने पर प्रिंसिपल ने छात्रा की बेरहमी से की पिटाई
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। हर रोज यहां छोटे-बड़े हादसे होते हैं। कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीडब्ल्यूडी की घोर लापरवाही के कारण इस क्षेत्र में हादसे आम हो गए हैं। पुलिया पर ब्रेकर, डिवाइडर या कोई संकेत चिह्न नहीं होने से कई बार वाहन चालक इस पुलिया पर भ्रमित होकर सीधे नहर में गिर जाते हैं।
ग्रामीणों ने हादसे के बाद जमकर नाराजगी जताई और प्रशासन से मांग की कि नहर की पुलिया पर जल्द से जल्द डिवाइडर, ब्रेकर और संकेत चिह्न लगाए जाएं।
ग्रामीणों ने कहा कि अगर विभाग ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो भविष्य में और भी बड़े हादसे हो सकते हैं, जिसमें जानमाल का नुकसान तय है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: बार एसोसिएशन के चुनाव में खददरधारियों ने पहना अधिवक्ताओं का चोला
प्रशासन ने घटना की जानकारी ली है और पीडब्ल्यूडी विभाग को पुलिया पर सुरक्षा के मजबूत इंतजाम करने के निर्देश दिए जाने की बात कही है।