CoronaVirus in UP: उत्तर प्रदेश में कहां तक पहुंचा कोरोना का कहर, पढ़ें ये खबर
कोरोना वायरस से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पूरे देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 5 हजार से भी ज्यादा हो गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए उत्तर प्रदेश में कहां तक पहुंचा कोरोना का कहर..
लखनऊः कोरोना वायरस का असर उत्तर प्रदेश में भी बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।
यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस के डर का असर, सील इलाकों में ना एंट्री ना एग्जिट, जानें क्या हैं नियम
यह भी पढ़ें |
आगरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, बस खाई में गिरी, 29 की मौत
गुरुवार को उत्तर प्रदेश में 27 पॉजिटिव केस मिले हैं, इनमें 19 तो हॉटस्पॉट के रूप में चयनित आगरा से हैं। उत्तर प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 413 तक पहुंच गई है। जिनमें से 19 मरीज आगरा के हैं, पांच लखनऊ के और दो संक्रमित सीतापुर के हैं। इन सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: रात 12 बजे से उत्तर प्रदेश के ये 15 जिले होंगे सील, हॉटस्पाट वाली जगहों पर नहीं निकल सकेगा कोई घर से बाहर
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने कई हॉस्पॉट इलाकों को सील कर दिया है। जिसकी वजह से किसी को भी ना घर से बाहर निकलने की अनुमति है ना किसी को उस इलाके में अंदर आने की। सील के दौरान सारी दुकानें तक बंद रहेंगी। इस दौरान सिर्फ पुलिस, सफाईकर्मी और स्वास्थयकर्मियों को ही आने-जाने दिया जाएगा। प्रशासन की तरफ से होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है, ऐसे में अगर हॉटस्पॉट वाले क्षेत्र में से किसी को कुछ जरूरत है तो वह प्रशासन से संपर्क कर सकता है।
यह भी पढ़ें |
Coronavirus Advisory India: 13 मामले पॉजिटिव आने के बाद यूपी सरकार ने उठाया अब तक का सबसे बड़ा कदम