रायबरेली में भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बंजर जमीन से 23 कब्जेदार बेदखल

डीएन संवाददाता

थाना मिल एरिया क्षेत्र में अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने वाले भू माफिया पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई


रायबरेली: रायबरेली में भूमाफियाओं के खिलाफ आज एक बड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें प्रशासन ने बंजर जमीन से 23 कब्जेदारों को बेदखल कर दिया। यह कार्रवाई एसडीएम सदर प्रफुल्ल शर्मा की देखरेख में की गई, जिन्होंने भूमि अभिलेखों में छेड़छाड़ के मामले का पर्दाफाश किया। दरअसल, कुछ भूमाफियाओं ने सरकारी बंजर भूमि को अपने लाभ के लिए पट्टे पर देकर अवैध रूप से बेच दिया था। इस भूमि को अब प्रशासन ने उसके मूल स्वरूप में वापस लाने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें | मुझे छोड़ दो..,' महिला के साथ दर्दनाक हादसा; आरोपी ने की सारी हदें पार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,यह बंजर जमीन रायबरेली के सदर तहसील के अयोध्या मार्ग पर स्थित है, जिसकी कीमत लगभग तीस करोड़ रुपये आंकी जा रही है। एसडीएम सदर ने इस जमीन को बंजर में दर्ज कर उसे नष्ट करने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि इस भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले 23 लोगों को बेदखल किया गया है और उन पर जुर्माना वसूलने की योजना बनाई जा रही है। इन कब्जेदारों ने इस भूमि पर घर बनाने के लिए अतिक्रमण किया था, जिससे सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा था।

यह भी पढ़ें | मातम में बदलीं होली की खुशियां! दो युवकों की मौत ,गांव में मची चीख-पुकार; जानें पूरा मामला

अब प्रशासन इस भूमि को पूरी तरह से मुक्त करने के बाद उसे सरकारी उपयोग के लिए पुनः निर्धारित करेगा और किसी भी तरह के अवैध कब्जे को सख्ती से रोकने के लिए लगातार निगरानी रखेगा। इस कार्रवाई से यह संदेश भी दिया गया है कि सरकार अब भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और किसी भी तरह के अवैध कब्जे को सहन नहीं किया जाएगा।










संबंधित समाचार