JDU विधायक की बहु का कमरे में शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका
बिहार के जमुई में एक महिला का शव घर के कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया। मोके पर पहुंची पुलिस पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

जमुई। बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर में एक महिला का शव उसके घर के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना का खुलासा बुधवार को हुआ, जब महिला का शव उसके घर में पड़ा मिला। महिला की पहचान सुमित्रा देवी के रूप में हुई है, जो गिद्धौर निवासी नवीन कुमार की पत्नी थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि सुमित्रा देवी का शव उसके घर के एक कमरे से बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच के अनुसार महिला के पति नवीन कुमार ने गुरुवार को गिद्धौर थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी की हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने हत्या और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
बिहार में 2 दिन बंद रही महिला,दरवाजा खोलने पर पुलिस भी दंग
हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतका के पति ने आवेदन में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी की हत्या की गई है, हालांकि इस मामले में अभी तक किसी आरोपी का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Bihar News: बुढ़ापे में चढ़ी जवानी.. 60 साल की उम्र में की दूसरी शादी, बेटे नें घर आने से रोका तो कर दिया ये कांड
जेडीयू विधायक दामोदर रावत से महिला का नाता?
रिपोर्ट के अनुसार सुमित्रा देवी झाझा के जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) विधायक दामोदर रावत की बहू भी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला अपने घर में अकेली थी, जबकि उसका पति नवीन कुमार माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए तीर्थ यात्रा पर गया हुआ था। जब उसे अपनी पत्नी की मौत की खबर मिली तो वह तुरंत घर लौटा और गिद्धौर थाने में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की मौत के पीछे क्या कारण थे।