रायबरेली: शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

डीएन संवाददाता

खीरों थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दुकान में आग लग गई जिसमें लाखों रुपये का सामान जल गया।

फायर ब्रिगेड की गाड़ी
फायर ब्रिगेड की गाड़ी


रायबरेली: खीरों थाना क्षेत्र के महारानीगंज बाजार में सोमवार सुबह एक किराना दुकान में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में दुकान में रखा करीब एक से डेढ़ लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें | मुझे छोड़ दो..,' महिला के साथ दर्दनाक हादसा; आरोपी ने की सारी हदें पार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,अमित साहू पुत्र कन्हैयालाल साहू की महारानीगंज बाजार में किराना की दुकान है। सुबह करीब 5:40 बजे अचानक दुकान में आग लग गई। आग की लपटें देखकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें | Raebareli News: रायबरेली में अचानक देर रात मचा बवाल, मची चीख-पुकार; जानें पूरा मामला

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी एसके सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग बुझाई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। दुकानदार अमित साहू ने बताया कि आग लगने से दुकान में रखा करीब एक से डेढ़ लाख रुपए का सामान जल गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।










संबंधित समाचार