पीएम मोदी और भाजपा पर केरल के ईसाइयों को लुभाने की कोशिश का बड़ा आरोप, जानिये पूरा अपडेट
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के केरल इकाई के सचिव एम.वी.गोविंदन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केरल के ईसाइयों को लुभाने की कोशिश कर रही है जबकि समुदाय को मणिपुर में ‘निशाना बनाया’ जा रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
तिरुवनंतपुरम: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के केरल इकाई के सचिव एम.वी.गोविंदन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केरल के ईसाइयों को लुभाने की कोशिश कर रही है जबकि समुदाय को मणिपुर में ‘निशाना बनाया’ जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोविंदन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के एजेंडे ने सांप्रदायिक आधार पर विभाजन पैदा किया जिसकी वजह से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
भगवान गणेश से जुड़े बयान पर माकपा नेता गोविंदन ने कही ये नई बात
माकपा नेता ने कहा, ‘‘मणिपुर में भाजपा का शासन है और उसका दावा है कि पूर्वोत्तर राज्यों व वहां के ईसाइयों के बीच उन्हें भारी समर्थन प्राप्त है। हालांकि, निर्वाचित प्रतिनिधियों सहित लोग फंसे हुए हैं। नरेंद्र मोदी और भाजपा केरल में ईसाइयों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मणिपुर में उस समुदाय के लोगों का शिकार बनाया जा रहा है।’’
उन्होंने कहा कि केरल की वाम सरकार मणिपुर में फंसे राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस ने माकपा नेता के बयान को लेकर डीजीपी से की शिकायत, जानिये क्या है पूरा मामला
गोविंदन ने भाजपा पर समाज में विभाजन पैदा करने के लिए मणिपुर में ‘सुनियोजित दंगे’ करवाने का आरोप लगाया।