कांग्रेस ने माकपा नेता के बयान को लेकर डीजीपी से की शिकायत, जानिये क्या है पूरा मामला
केरल में विपक्षी दल कांग्रेस ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव एम.वी. गोविंदन के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बुधवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल कांत के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
तिरुवनंतपुरम: केरल में विपक्षी दल कांग्रेस ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव एम.वी. गोविंदन के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बुधवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल कांत के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।
प्राचीन वस्तुओं के विवादित स्वयंभू डीलर मोनसन मावुंकल से संबंधित पॉक्सो मामले में केरल कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन के बारे में हालिया टिप्पणी के लिए गोविंदन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिकायत में कहा गया है कि सत्तारूढ़ पार्टी के सचिव के 'झूठे' बयान से पूरी कांग्रेस की बदनामी हुई है और यह पार्टी के खिलाफ दंगे भड़काने जैसा है।
यह भी पढ़ें |
भगवान गणेश से जुड़े बयान पर माकपा नेता गोविंदन ने कही ये नई बात
याचिका केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के महासचिव टी. यू. राधाकृष्णन ने दर्ज कराई।
शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने 153 (ए) (दुश्मनी को बढ़ावा देना), 499 और 500 (मानहानि) सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और केरल पुलिस अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध किया है और इसलिए उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।
याचिका में कहा गया है कि विवादास्पद बयान सोशल मीडिया के माध्यम से भी व्यापक रूप से प्रसारित किया गया था।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी और भाजपा पर केरल के ईसाइयों को लुभाने की कोशिश का बड़ा आरोप, जानिये पूरा अपडेट
शिकायत दर्ज कराने के दौरान केपीसीसी के महासचिव जी. सुबोधन, जी. एस. बाबू और पी.एम. नियास भी राधाकृष्णन के साथ थे।
माकपा के मुखपत्र 'देशभिमानी' में छपी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए गोविंदन ने कहा था कि पीड़िता ने अपराध शाखा को बताया है कि सुधाकरन उन जगहों में से एक पर मौजूद थे, जहां मावुंकल ने उसके साथ बलात्कार किया था।
सत्तारूढ़ पार्टी को झटका देते हुए केरल पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार को कहा था कि बलात्कार पीड़िता ने अपने बयान में सुधाकरन का जिक्र नहीं किया था। बलात्कार मामले में मावुंकल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।