भगवान गणेश से जुड़े बयान पर माकपा नेता गोविंदन ने कही ये नई बात

डीएन ब्यूरो

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की केरल इकाई के सचिव एम.वी. गोविंदन ने शुक्रवार को कहा कि न तो उन्होंने और न ही विधानसभा अध्यक्ष ए.एन. शमसीर ने कभी कहा कि भगवान गणेश एक मिथक हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

माकपा  केरल सचिव एम.वी. गोविंदन
माकपा केरल सचिव एम.वी. गोविंदन


तिरुवनंतपुरम: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की केरल इकाई के सचिव एम.वी. गोविंदन ने शुक्रवार को कहा कि न तो उन्होंने और न ही विधानसभा अध्यक्ष ए.एन. शमसीर ने कभी कहा कि भगवान गणेश एक मिथक हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार माकपा नेता ने इस मुद्दे पर राजनीतिक विरोधियों और मीडिया के एक वर्ग द्वारा चलाए गए ‘‘गलत अभियान’’ की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि भगवान गणेश और अल्लाह दोनों अपने-अपने धर्मावलंबियों की आस्था का हिस्सा हैं और उन्हें (गोविंदन) यह कहने की कोई जरूरत नहीं है कि वे सिर्फ मिथक हैं।

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की शिक्षा नीति की आलोचना करते हुए एर्नाकुलम जिले के एक स्कूल में अपने संबोधन के दौरान हिंदू देवता के बारे में शमसीर की कथित टिप्पणियों पर प्रभावशाली नायर समुदाय के संगठन ‘एनएसएस’ सहित हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है, जिसके बाद गोविंदन का यह बयान आया है।

नयी दिल्ली में गोविंदन ने संवाददाताओं से कहा कि माकपा हमेशा सच्चे आस्थावान लोगों के साथ रही है। उन्होंने कहा कि केरल का समाज, जो इतिहास और विज्ञान को एक साथ लेकर आगे बढ़ता है, पार्टी के रुख से अच्छी तरह वाकिफ है।

यह भी पढ़ें | हिंदू देवता के बारे में विवादित टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगने पर अड़ी माकपा, जानिये पूरा विवाद

गोविंदन का बयान हाल ही में एक प्रेस वार्ता के दौरान उनकी कथित विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अभियान के मद्देनजर आया है।

गोविंदन ने कहा, ‘‘मैंने ऐसा कभी नहीं कहा...आप कृपया प्रेसवार्ता का वीडियो दोबारा देखें। यदि आप स्पष्टीकरण (मिथकों के लिए दिया गया) सुनें, तो आप इसे स्पष्ट रूप से समझ सकते हैं।’’

वरिष्ठ नेता ने कहा कि भगवान गणेश और अल्लाह दोनों आस्था का हिस्सा हैं और फिर वह यह क्यों कहेंगे कि ये सिर्फ मिथक हैं।

इस मुद्दे पर राजनीतिक विरोधियों द्वारा माकपा को निशाना बनाने के कदम को भांपते हुए, गोविंदन ने स्पष्ट किया कि न तो उन्होंने और न ही विधानसभा अध्यक्ष शमसीर ने ऐसा कुछ कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सब मीडिया के एक वर्ग और विपक्षी दलों द्वारा फैलाए गए झूठे अभियान का हिस्सा है।

माकपा नेता ने यह भी कहा कि उन्होंने बुधवार को तिरुवनंतपुरम में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया था कि समुद्र में अपनी कुल्हाड़ी फेंककर परशुराम द्वारा केरल का निर्माण करने की कहानी एक तरह का मिथक है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस ने माकपा नेता के बयान को लेकर डीजीपी से की शिकायत, जानिये क्या है पूरा मामला

बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए, गोविंदन ने कहा था कि शमसीर भगवान गणेश के बारे में अपनी कथित विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में माफी नहीं मांगेंगे, जिसके बाद राज्य के विपक्षी दल आक्रोश में आ गए।

हाल ही में एर्नाकुलम जिले के एक स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, शमसीर ने कथित तौर पर केंद्र पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में उपलब्धियों के बजाय बच्चों को हिंदू मिथक सिखाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि भगवान गणेश एक मिथक हैं और इस मान्यता का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) जैसे दक्षिणपंथी संगठनों ने यह कहते हुए शमसीर के खिलाफ पहले ही एक अभियान शुरू कर दिया है कि वे भगवान गणेश और पौराणिक 'पुष्पक विमानम' के बारे में विधानसभाध्यक्ष की टिप्पणी से व्यथित हैं।

सत्तारूढ़ माकपा ने शनिवार को शमसीर की कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर संघ परिवार द्वारा उनके खिलाफ चलाए गए अभियान की कड़ी निंदा की थी।










संबंधित समाचार